
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों के नाम है सबसे बड़ी साझेदारी
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच एजबेस्टन टेस्ट मैच में हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने 303 रन की शानदार साझेदारी निभाई। एक समय इंग्लैंड का स्कोर 84/5 का था और इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर टीम का स्कोर 407 रन तक ले गए। भारतीय गेंदबाजों को दोनों बल्लेबाजों ने खूब परेशान किया। इस बीच आइए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड के द्वारा की गई सबसे बड़ी साझेदारी पर एक नजर डाल लेते हैं।
#1
454 रन (हैरी ब्रूक और जो रूट बनाम पाकिस्तान)
पहले स्थान पर ब्रूक और जो रूट की जोड़ी है। दोनों ने साल 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ चौथे विकेट के लिए 454 रन जोड़ दिए थे। पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने 823/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। ब्रूक ने 322 गेंदों का सामना करते हुए 317 रन बनाए थे। रूट के बल्ले से 262 रन निकले थे। इंग्लैंड यह मुकाबला पारी और 47 रनों से जीत गई थी।
#2
411 रन (पीटर मे और कॉलीन कौड्री बनाम वेस्टइंडीज)
दूसरे स्थान पर पीटर मे और कॉलीन कौड्री की जोड़ी है। दोनों ने चौथे विकेट के लिए साल 1957 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 411 रन जोड़ दिए थे। इंग्लैंड की पहली पारी 186 रन पर समाप्त हो गई थी। जवाब में वेस्टइंडीज ने 474 रन बनाए। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 583/4 का स्कोर बना दिया था। पीटर के बल्ले से 285 रन और कॉलीन के बल्ले से 154 रन निकले थे। ये मुकाबला ड्रॉ रहा था।
#3
399 रन (बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो बनाम दक्षिण अफ्रीका)
बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी तीसरे स्थान पर है। दोनों ने साल 2016 में छठे विकेट के लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 399 रन जोड़ दिए थे। केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 629/6 का स्कोर बनाया था। स्टोक्स ने 198 गेंदों का सामना करते हुए 258 रन बनाए थे। बेयरस्टो के बल्ले से 191 गेंदों में 150 रन निकले थे। यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
#4
382 रन (लियोनार्ड हटन और मॉरिस लेलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया)
चौथे स्थान पर लियोनार्ड हटन और मॉरिस लेलैंड की जोड़ी है। दोनों ने साल 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 382 रन जोड़ दिए थे। द ओवल में खेले गए उस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 903/7 का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था। हटन के बल्ले से 847 गेंदों में 364 रन निकले थे। लेलैंड ने 438 गेंदों में 187 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने वह मुकाबला पारी और 579 रनों से जीता था।