
चेन्नई सुपरकिंग्स ने संजू सैमसन को टीम में शामिल करने की दिखाई रुचि- रिपोर्ट्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था। बीते संस्करण में CSK की टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी थी। इस बीच खबर है कि CSK ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन को अपने साथ जोड़ने में दिलचस्पी दिखाई है। दिलचस्प रूप से CSK के अलावा कुछ अन्य फ्रेंचाइजी ने भी सैमसन में दिलचस्पी जाहिर की है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
हम सैमसन के नाम पर विचार कर रहे हैं- CSK के अधिकारी
CSK के अधिकारी ने क्रिकबज को बताया, "हम निश्चित रूप से सैमसन पर विचार कर रहे हैं। वह एक भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, सलामी बल्लेबाज का विकल्प भी देते हैं। इसलिए यदि वह उपलब्ध होते हैं, तो हम निश्चित रूप से उन्हें अपने साथ जोड़ने के विकल्प पर विचार करेंगे। हम उन्हें किस खिलाड़ी के साथ ट्रेड करेंगे, इस बारे में हमने अभी तक कोई फैसला नहीं किया है।"
ट्रेड
ट्रेडिंग के लिए नहीं जानी जाती CSK की टीम
IPL के इतिहास में CSK की टीम खिलाड़ियों को ट्रेड करने के लिए नहीं जानी जाती। रॉबिन उथप्पा 2021 सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) से ट्रेड के जरिए CSK में आए थे। इसके बाद से कोई बड़ा नाम ट्रेड के जरिए नहीं जुड़ा है। इस समय ट्रेडिंग विंडो खुली है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि CSK की टीम RR प्रबंधन से औपचारिक संपर्क करती है या नहीं।
प्रदर्शन
IPL 2025 में ऐसा रहा था सैमसन का प्रदर्शन
सैमसन ने 9 पारियों में 35.62 की औसत और 140.39 की स्ट्राइक रेट से 285 रन बनाए। उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकला और उनकी स्ट्राइक रेट 139.04 की रही थी। 9 मुकाबलों में सैमसन के आंकड़े इस प्रकार रहे:- 66 (37 गेंद), 13 (11 गेंद), 20 (16 गेंद), 38 (26 गेंद), 41 (28 गेंद), 15 (19 गेंद), 31 (19 गेंद), 20 (16 गेंद) और 41 (31 गेंद) . IPL 2024 में उन्होंने 16 मैच में 531 रन निकले थे।
जानकारी
अंक तालिका में आखिरी 10वें स्थान पर रही थी CSK
IPL 2025 में CSK ने सिर्फ 4 मैच जीते थे और अंक तालिका में आखिरी 10वें स्थान पर थी थी। वहीं, RR ने भी सिर्फ 4 ही मुकाबले जीते थे और टीम 9वें स्थान पर रही थी।