
कोर्बिन बॉश ने रचा इतिहास, एक टेस्ट में शतक बनाने के साथ-साथ लिया 5 विकेट हॉल
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर कोर्बिन बॉश ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। उन्होंने जिम्बाब्वे की दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल लेते ही इतिहास रच दिया। वह अपने देश के उन चुनिंदा ऑलराउंडर की सूची में शामिल हो गए, जिन्होंने किसी एक टेस्ट में शतक लगाने के साथ-साथ 5 विकेट हॉल भी लिया। उनके उम्दा प्रदर्शन के चलते दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट जीत लिया।
प्रदर्शन
पहले टेस्ट में ऐसा रहा बॉश का प्रदर्शन
बॉश ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के दौरान 124 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 100 रन बनाए। अपना सिर्फ दूसरा ही टेस्ट खेल रहे बोश ने अपनी शतकीय पारी में 10 चौके लगाए। दूसरी पारी में उन्होंने 36 रन बनाए। गेंदबाजी में उन्होंने जिम्बाब्वे की पहली पारी के दौरान 31 रन देते हुए कोई विकेट नहीं लिया। इसके बाद दूसरी पारी में 43 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की।
रिकॉर्ड
इस विशेष सूची में शामिल हुए बॉश
बॉश अब एक ही टेस्ट में शतक लगाने के साथ-साथ 5 विकेट हॉल लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के सिर्फ चौथे खिलाड़ी बने हैं। जैक्स कैलिस ने यह कारनामा 2 बार (बनाम वेस्टइंडीज, 1999 और बनाम बांग्लादेश, 2002) किया है। दक्षिण अफ्रीका से जिमी सिंक्लेयर ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। सिंक्लेयर ने 1899 में इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा किया था। 1910 में ऑब्रे फॉल्कनर ने भी इंग्लैंड के विरुद्ध ऐसा कारनामा किया था।
करियर
शानदार रही बॉश के टेस्ट करियर की शुरुआत
30 वर्षीय बॉश ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ दिसंबर 2024 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 2 मैचों की 4 पारियों में 108.50 की औसत के साथ 217 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 19.10 की औसत के साथ कुल 10 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 1 पारी में 5 विकेट हॉल लिया है।
लेखा-जोखा
दक्षिण अफ्रीका ने 328 रन से जीता पहला टेस्ट
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (153) और बॉश (100*) के शतकों की मदद से 418/9 पर घोषित की। जवाब में जिम्बाब्वे ने सीन विलियम्स के शतक (137) की बदौलत 251 रन बनाए। अच्छी बढ़त हासिल करने वाली मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी में वियान मुल्डर के शतक (147) के चलते 369 रन बनाए। आखिर में मेजबान टीम जीत के लिए मिले 537 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 208 रन पर सिमट गई।