
टेस्ट क्रिकेट: दक्षिण अफ्रीका के इन कप्तानों ने नंबर-9 या निचले क्रम पर 50+ स्कोर बनाए
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के प्रमुख स्पिनर केशव महाराज को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज में कप्तानी करने का मौका मिला। अपनी गेंदबाजी के लिए मशहूर महाराज ने बल्लेबाजी में भी कमाल करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इस बीच प्रोटियाज टीम के उन चुनिंदा कप्तानों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने नंबर-9 या उससे निचले क्रम पर खेलते हुए 50+ रन के स्कोर बनाए।
#1
शॉन पोलाक (111 बनाम श्रीलंका, 2001)
शॉन पोलाक ने 2011 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में जोरदार पारी खेली थी। उन्होंने नंबर-9 पर बल्लेबाजी करते हुए 106 गेंदों में 111 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी की बदौलत मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 378 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 119 और 252 रन के स्कोर किए और दक्षिण अफ्रीका ने पारी और 7 रन से मैच जीता था।
#2
शॉन पोलाक (106* बनाम वेस्टइंडीज, 2001)
पोलाक ने दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन टेस्ट में शतक जड़ा था। उन्होंने नंबर-9 पर खेलते हुए अपनी पहली पारी में 195 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 106 रन बनाए थे। उनके अलावा डेरिल कुल्लिनन ने भी शतक (134) जड़ा था और दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 454 रन बनाए थे। दूसरी पारी में पोलाक ने 40 रन बनाए थे। वो मैच आखिरकार ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
#3
केशव महाराज (51 बनाम जिम्बाब्वे, 2025)
महाराज ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ कप्तानी करते हुए अपनी पहली पारी में 30 गेंदों में 21 रन बनाए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 70 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए थे। उन्होंने नंबर-9 पर बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का छठा अर्धशतक लगाया। उनकी इस अर्धशतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 369 रन बनाए और जीत के लिए 537 रन का लक्ष्य रखा था।
जानकारी
महाराज ने गेंदबाजी में भी रचा इतिहास
महाराज ने जिम्बाब्वे की पहली पारी के दौरान 3 विकेट लिए और इस बीच अपने टेस्ट करियर के 200 विकेट पूरे किए। वह 200 टेस्ट विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले स्पिनर बने हैं।