Page Loader
दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में जिम्बाब्वे को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में बनाई बढ़त (तस्वीर: एक्स/@ProteasMenCSA)

दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में जिम्बाब्वे को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स

Jul 01, 2025
05:30 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने सीरीज के पहले टेस्ट में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को 328 रन से हराते हुए 2 मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल की। बुलवायो में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 537 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम दूसरी पारी में 208 रन पर सिमट गई। जिम्बाब्वे की दूसरी पारी में वेलिंगटन मसाकाद्ज ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा 

आसानी से जीती दक्षिण अफ्रीकी टीम

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (153) और कॉर्बिन बॉश (100*) के शतकों की मदद से 418/9 पर घोषित की। जवाब में जिम्बाब्वे ने सीन विलियम्स के शतक (137) की बदौलत 251 रन बनाए। अच्छी बढ़त हासिल करने वाली मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी में वियान मुल्डर के शतक (147) के चलते 369 रन बनाए। आखिर में मेजबान टीम चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही।

रिकॉर्ड 

लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने डेब्यू पारी में लगाया शतक

प्रीटोरियस ने अपने डेब्यू टेस्ट में 153 और 4 रन के स्कोर किए। प्रीटोरियस दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 7वें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि एंड्रयू हडसन (1992 बनाम वेस्टइंडीज), जैक्स रूडोल्फ (2003 बनाम बांग्लादेश), एलवीरो पीटरसन (2010 बनाम भारत), फाफ डु प्लेसिस (2012 बनाम ऑस्ट्रेलिया), स्तियान वान जाइल (2014 बनाम वेस्टइंडीज) और स्टीफन कुक (2016 बनाम इंग्लैंड) ने हासिल की थी।

रिकॉर्ड 

प्रीटोरियस ने तोड़ा 61 साल पुराना रिकॉर्ड 

प्रीटोरियस ने बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक लगाकर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 19 साल 93 दिन की उम्र में वे टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की ओर से शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। यह रिकॉर्ड इससे पहले 61 साल तक ग्रीम पोलॉक के नाम था, जिन्होंने 1964 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 19 साल और 317 दिन की उम्र में शतक जड़ा था।

शतक 

वियान मुल्डर ने अपना दूसरा टेस्ट शतक लगाया 

दक्षिण अफ्रीका ने जब अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 1 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया, तब मुल्डर क्रीज पर आए। बुलवायो में मेजबान गेंदबाजों ने एक के बाद एक विकेट चटकाए। इस बीच मुल्डर ने दूसरा छोर संभाले रखा। नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए मुल्डर ने तीसरे दिन के पहले सत्र में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। वह 147 रन बनाकर आउट हुए।

महाराज 

200 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर बने महाराज

केशव महाराज ने पहली पारी में 70 रन देते हुए 3 विकेट लिए। इस बीच वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दक्षिण अफ्रीका से 200 विकेट लेने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बने हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए उनसे पहले ये उपलब्धि 8 गेंदबाजों ने हासिल की है, लेकिन वो सभी तेज गेंदबाज थे। महाराज के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज ह्यू टेफील्ड (170) हैं।

कॉर्बिन बॉश

कॉर्बिन बॉश ने रचा इतिहास 

अपना सिर्फ दूसरा टेस्ट खेल रहे कॉर्बिन बॉश ने ऑलराउंड प्रदर्शन से कमाल किया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में 124 गेंदों में 100 रन बनाए। इसके बाद जिम्बाब्वे की दूसरी पारी के दौरान उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए। वह उन चुनिंदा ऑलराउंडर में शामिल हुए, जिन्होंने किसी एक टेस्ट में शतक लगाने के साथ-साथ गेंदबाजी में 5 विकेट हॉल लिए हैं।