मेग लैनिंग की कप्तानी में 75 में से 66 वनडे जीती है ऑस्ट्रेलिया, जानें अदभुत आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने महिला क्रिकेट विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में इंग्लैंड को 71 रनों से हराते हुए मेग लैनिंग की टीम विश्व चैंपियन बनी है। लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।
2014 में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान बनने वाली लैनिंग का कप्तान के तौर पर वनडे में जीत प्रतिशत 90 के करीब है।
आइए जानते हैं लैनिंग के कप्तानी के अहम आंकड़े।
आंकड़े
विश्व की चौथी सबसे अधिक वनडे जीतने वाली कप्तान हैं लैनिंग
लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 75 में से 66 वनडे जीते हैं और केवल आठ में उन्हें हार मिली है। एक मुकाबला टाई रहा है। वह दूसरी सबसे वनडे जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हैं।
बेलिंडा क्लार्क की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 101 में से 83 वनडे जीते थे। सबसे अधिक वनडे जीतने का रिकॉर्ड भारत की मिताली राज के नाम है जिन्होंने 155 में से 89 मैच जीते हैं।
जीत प्रतिशत
सबसे बेहतरीन है वनडे में लैनिंग का जीत प्रतिशत
लैनिंग का कप्तान के तौर पर जीत प्रतिशत 88.66 का है जो महिला वनडे में किसी कप्तान का सर्वाधिक जीत प्रतिशत है। लैनिंग के बाद उनकी हमवतन क्लार्क ने 83 का जीत प्रतिशत हासिल किया है।
20 या उससे अधिक वनडे में कप्तानी करने वाली महिलाओं की बात करें तो लैनिंग और क्लार्क केवल दो ऐसी कप्तान हैं जिनके पास 80 या उससे अधिक की जीत प्रतिशत है।
बल्लेबाजी
बल्लेबाजी में भी किया है लैनिंग ने कमाल
30 साल की लैनिंग ने कप्तान रहते हुए बल्लेबाजी में भी अदभुत प्रदर्शन किया है। उन्होंने कप्तान के तौर पर खेले 75 वनडे मैचों में लगभग 57 की औसत के साथ 3,410 रन बनाए हैं। लैनिंग ने कप्तान रहते हुए 11 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं।
कप्तान बनने से पहले भी लैनिंग का प्रदर्शन अच्छा रहा था और उन्होंने 25 मैचों में चार शतक और और चार अर्धशतक लगाए थे।
लगातार सबसे अधिक जीत
लैनिंग की टीम ने बनाया है लगातार सबसे अधिक वनडे जीतने का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया ने 12 मार्च, 2018 से 24 सितंबर, 2021 के बीच एक भी वनडे नहीं गंवाया था। उन्होंने लगातार 26 वनडे मैच जीते थे। यह क्रिकेट इतिहास में लगातार सबसे अधिक वनडे जीतने का रिकॉर्ड है।
2017 विश्व कप के सेमीफाइनल में हार झेलने के बाद से अब तक ऑस्ट्रेलिया ने 42 में से 40 वनडे जीते हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार इंग्लैंड और एक बार भारत के खिलाफ मैच गंवाया है।