लगातार महिला क्रिकेट पर राज कर रही है ऑस्ट्रेलिया, आंकड़ों में जानिए प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने महिला विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को 157 रनों के बड़े अंतर से हराया है। कंगारू टीम विश्व कप में लगातार आठ मैच जीत चुकी है। पिछले पांच सालों से लगातार ऑस्ट्रेलिया ने महिला क्रिकेट में अपना दबदबा बनाया है। आइए आंकड़ों की मदद से जानते हैं कि कैसे लगातार महिला क्रिकेट पर राज कर रही है ऑस्ट्रेलिया।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
2017 विश्व कप के सेमीफाइनल में हार झेलने के बाद से अब तक ऑस्ट्रेलिया ने 41 में से 39 वनडे जीते हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार इंग्लैंड और एक बार भारत के खिलाफ मैच गंवाया है।
तीन साल से अधिक के समय तक कोई वनडे नहीं हारी थी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने 12 मार्च, 2018 से 24 सितंबर, 2021 के बीच एक भी वनडे नहीं गंवाया था। उन्होंने लगातार 26 वनडे मैच जीते थे। भारत के खिलाफ वड़ोदरा में शुरु हुए जीत के इस अभियान को भारत ने ही रोका था। 26 सितंबर, 2021 को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में दो विकेट से हराते हुए लगातार चले आ रहे उनके जीत के इस अभियान को खत्म किया था।
जुलाई 2017 से ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं सबसे अधिक मैच
21 जुलाई, 2017 से अब तक की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया से अधिक मैच किसी ने नहीं जीते हैं। दक्षिण अफ्रीका ने इस अवधि में सबसे अधिक 50 मैच खेले हैं जिसमें से 33 में उन्हें जीत मिली है। इंग्लैंड ने 49 में से 28 और भारत ने 48 में से 22 मैच जीते हैं। न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज ने इस अवधि में 47-47 मैच खेले हैं जिसमें से न्यूजीलैंड को 19 और वेस्टइंडीज को 16 में जीत मिली है।
एलिसा हीली ने किया है शानदार प्रदर्शन
यदि इस अवधि में बल्लेबाजी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली ने शानदार प्रदर्शन किया है और 41 मैचों में लगभग 50 की औसत से 1,974 रन बना चुकी हैं। इस अवधि में वह दूसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड की टेमी बीअमाउंट ने 49 मैचों में 1,987 रन बनाए हैं। हीली ने इस अवधि में 13 अर्धशतक और चार शतक लगाए हैं।
गेंदबाजी में जॉनसन ने किया है कमाल
इस अवधि में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन ने 43 मैचों में सबसे अधिक 66 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की जेस जॉनसन ने 34 मैचों में 62 विकेट चटका दिए हैं। मेगन शूट ने भी 36 मैचों में 58 विकेट निकाले हैं।
मार्च 2018 से कोई सीरीज नहीं हारी है ऑस्ट्रेलिया
मार्च 2018 से अब तक ऑस्ट्रेलिया ने कोई वनडे सीरीज नहीं गंवाई है। उन्होंने इस दौरान भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज जीती है। ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया है। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 में से 10 और इंग्लैंड के खिलाफ 10 में से नौ मैच जीते हैं। वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ भी उनका 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड रहा है।