क्रिकेट के खेल में इस्तेमाल हो रहे कुछ अनोखे नियम और उनकी अहम जानकारियां
क्रिकेट का खेल काफी समय से चला आ रहा है और इसके नियमों में काफी बदलाव भी देखने को मिल चुके हैं। अक्सर क्रिकेट को चलाने वाली संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) कुछ नए नियम लेकर आती रहती है। हालांकि, इसके अलावा तमाम ऐसे भी नियम इस समय चल रहे हैं जो ICC इस्तेमाल नहीं करती है। BCCI भी अब 'इंपैक्ट प्लेयर' नियम ला रही है। आइए जानते हैं क्रिकेट के कुछ ऐसे ही अनोखे नियमों के बारे में।
BBL का टाइम आउट नियम
टी-20 क्रिकेट में नए बल्लेबाज को क्रीज में आकर गेंद खेलने के लिए तैयार रहने के लिए 60 सेकेंड का निश्चित समय दिया जाता है। बिग बैश लीग (BBL) में इस नियम को एक नया रूप दिया गया है। BBL में यदि बल्लेबाज निश्चित समय में पहुंचने में असफल रहा तो उसे विकेट छोड़कर हटना होगा और गेंदबाज के पास खाली विकेट पर उसे आउट करने का मौका रहेगा।
दो ओवर का पावर सर्ज
BBL में ही पावर सर्ज का नियम भी है। इसमें दो ओवर का पावरप्ले बल्लेबाजी वाली टीम को मिलता है जिसका इस्तेमाल वे 11वें ओवर के बाद कभी भी कर सकते हैं। इस तरह के बल्लेबाजी पावरप्ले का इस्तेमाल पहले वनडे मुकाबलों में भी करने को मिलते थे, लेकिन लंबे समय पहले ही ICC ने इसे बंद कर दिया था। टीमों को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों पावरप्ले मिलते थे।
प्लेइंग इलेवन के खिलाड़ी को रिप्लेस करने वाला एक्स-फैक्टर
BBL में एक्स-फैक्टर प्लेयर का नियम भी है जिसके लिए टीमें प्लेइंग इलेवन के साथ ही दो और खिलाड़ियों के नाम देती हैं। ये खिलाड़ी पहली पारी के 10वें ओवर के बाद मैदान पर आ सकते हैं। यदि गेंदबाज को लाना है तो वह एक ओवर फेंक चुके गेंदबाज की जगह ले सकता है, लेकिन बल्लेबाज को रिप्लेस करने के लिए प्लेइंग इलेवन के बल्लेबाज का बल्लेबाजी नहीं किया होना जरूरी है।
LLC में मिल रहा है सुपर सब्सिट्यूट
लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के दूसरे सीजन की शुरुआत इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जॉयंट्स की टीम के बीच मुकाबले के साथ हुई है। इस मैच में टीमों को एक फायदा मिला। मैच की किसी भी पारी के 10 ओवर के बाद टीमें सुपर सब्सिट्यूट का इस्तेमाल कर सकती हैं। मैच की शुरुआत से पहले ही टीमों को अपने सुपर सब्सीच्यूट खिलाड़ियों के नाम घोषित करने होंगे।