क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी किया बिग बैश का पूरा शेड्यूल, दिसंबर में शुरु होगी लीग
कोरोना वायरस के कारण लगे लंबे ब्रेक के बाद क्रिकेट की वापसी हो चुकी है और हर क्रिकेट बोर्ड अपने भविष्य की प्लानिंग में लगा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने घरेलू टी-20 लीग बिग बैश लीग के 10वें संस्करण का पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया है, लेकिन उन्हें भी लगता है कि परिस्थिति के हिसाब से शेड्यूल में बदलाव आ सकता है। लीग की शुरुआत 03 दिसंबर को होगी और इसका फाइनल 06 फरवरी को खेला जाना है।
अक्टूबर से नवंबर तक खेली जाएगी विमेंस बिग बैश
17 अक्टूबर से 29 नवंबर तक विमेंस बिग बैश लीग का भी आयोजन किया जाना है। इसका मतलब है कि CA अपने ब्राडकास्टर्स से किया वादा निभाने में कामयाब रहेगी और उन्हें किसी तरह की पेनल्टी नहीं देनी होगी। मेलबर्न और सिडनी में दोबोरा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में इंटरस्टेट यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन्हीं सब चीजों को देखते हुए शेड्यूल में बदलाव की संभावना बनी हुई है।
बाद में प्रभावित हो सकता है शेड्यूल- बिग बैश चीफ
बिग बैश चीफ एलिस्टर डॉब्सन का कहना है कि लीग में पब्लिक हेल्थ के सुझाव को माना जाएगा और साथ ही लोगों, खिलाड़ियों और स्टॉफ की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा, "कोरोना वायरस के समय में शेड्यूल करना चैलेंज के बिना नहीं है और हम ऐसा देख चुके हैं। लीग के बाहर ही कई ऐसी चीजें हैं जो बाद में शेड्यूल को प्रभावित कर सकती हैं।"
03 दिसंबर को ही शुरु होना है भारत-ऑस्ट्रेलिया का पहला टेस्ट
बिग बैश की शुरुआत 03 दिसंबर को होनी है और उसी दिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट भी शुरु होना है। टेस्ट सीरीज़ 07 जनवरी को समाप्त होगी और फिर 12 जनवरी से ही वनडे सीरीज़ शुरु हो जाएगी। भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 17 जनवरी को आखिरी वनडे के साथ समाप्त होगा। बिग बैश के बीच भारत के इतने बड़े दौरे के होने का सीधा असर लीग पर पड़ेगा।
कब साफ होगा टी-20 विश्वकप का भविष्य?
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ घरेलू टी-20 और टेस्ट सीरीज़ का शेड्यूल मई में ही जारी कर दिया था। इसके अलावा वे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को इस साल टी-20 विश्वकप होस्ट करने में असमर्थ होने की बात भी बता चुके हैं। अब बिग बैश लीग का पूरा सीजन होस्ट करने की तैयारी संकेत दे रही है कि टी-20 विश्वकप इस साल नहीं होने वाला है। हालांकि, ICC कब तक इसे साफ करेगी यह बड़ा सवाल है।
अगले महीने खेला जाएगा कैरेबियन प्रीमियर लीग
कोरोना वायरस के कारण लगे ब्रेक के बाद सबसे पहली टी-20 लीग कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के रूप में खेली जाएगी। CPL को 18 अगस्त से 10 सितंबर के बीच ट्रिनिडाड एंड टोबैगो में खाली स्टेडियम में खेला जाना है। सभी टीमों और ऑफिशियल्स को एक होटल में रखा जाएगा और सभी को देश में पहले दो हफ्ते कड़े क्वारंटाइन में बिताना होगा। पूरी लीग खाली स्टेडियम में खेली जाएगी।