ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को लेकर डेविड हसी ने दिया बड़ा बयान
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने बिग बैश लीग में अदभुत प्रदर्शन किया था, लेकिन एक बार फिर से उनकी ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी नहीं हुई।
मेलबर्न स्टार्स के लिए स्टोइनिस ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड हसी की कोचिंग में अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने हसी को काफी प्रभावित किया।
अब हसी ने कहा है कि यदि वह ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता होते तो स्टोइनिस तीनो फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते दिखाई देते।
बयान
मैं चयनकर्ता होता तो तीनो फॉर्मेट खेलते स्टोइनिस- हसी
हसी ने कहा कि यदि वह ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता होते तो बिना किसी हिचकिचाहट के स्टोइनिस को तीनो फॉर्मेट में चुनते।
उन्होंने कहा, "टी-20 क्रिकेट में वह दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं और संभवतः टेस्ट क्रिकेट में भी वह शानदार हैं। यदि मैं ऑस्ट्रेलिया का चयनकर्ता होता तो स्टोइनिस तीनो फॉर्मेट में खेलते। वह काफी टैलेंटेड हैं, कठिन मेहनत करते हैं और टीम के साथ खेलने वाले इंसान हैं।"
सराहना
अच्छा काम कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता- हसी
हसी ने इस बात को स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं का काम काफी कठिन है।
उन्हें यह लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में मौजूद ढेर सारे टैलेंटेड खिलाड़ियों में से बेस्ट को चुनना काफी मुश्किल काम है जिसे ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता अच्छी तरह कर रहे हैं।
हसी ने कोच जस्टिन लैंगर की खूब सराहना की और बताया कि टी-20 विश्व कप को देखते हुए वह टीम को सही दिशा में ले जा रहे हैं।
टीम
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम
ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले तीन वनडे मैचों के लिए अपनी वनडे टीम घोषित कर दी है।
इस टीम में चार तेज गेंदबाज, चार ऑलराउंडर्स, छह बल्लेबाज और एक स्पिनर को जगह दी गई है।
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम इस प्रकार है: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, डार्सी शॉर्ट, मार्नश लाबुशेन, मिचेल मार्श, एस्टन एगर, झाय रिचर्डसन, अलेक्स केरी, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिचे स्टार्क, जोश हेजलवुड, केन रिचर्डसन और एडम जैंपा।
बिग बैश लीग
बिग बैश लीग में स्टोइनिस ने बनाए कई रिकॉर्ड्स
स्टोइनिस ने इस सीजन बिग बैश लीग में 17 पारियों में 705 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान छह अर्धशतक और एक शतक लगाया।
705 रन बनाने के साथ ही स्टोइनिस ने BBL में एक सीजन में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बना डाला।
इसके अलावा उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 79 गेंदों में नाबाद 147 रनों की पारी खेली जो BBL में किसी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है।
2019 विश्व कप
2019 विश्व कप के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं खेले हैं स्टोइनिस
2019 विश्व कप में खेलने के बाद से स्टोइनिस को ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है।
टी-20 क्रिकेट की बात करें तो स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी टी-20 फरवरी 2019 में खेला था।
स्टोइनिस अब तक 41 वनडे मैचों में 1,050 रन बनाने के अलावा 33 विकेट भी ले चुके हैं।
उन्होंने 19 टी-20 मैचों में 136 रन बनाए हैं और नौ विकेेट अपने नाम किए हैं।