आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं आदित्य नारायण, बोले- अकाउंट में बचे हैं सिर्फ 18,000 रुपये
क्या है खबर?
मशहूर सिंगर आदित्य नारायण इन दिनों किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब वह अपनी आर्थिक समस्या को लेकर चर्चा में आ गए हैं।
बेशक आदित्य के बारे में यह बात सुनने में कई लोगों को अजीब लग सकती है, लेकिन सिंगर ने खुद इसे लेकर हाल ही में खुलास किया है कि कोरोना काल में काम न मिलने से उनकी कमाई भी बंद हो गई है और उनकी सेविंग्स भी लगभग खत्म हो चुकी है।
मुश्किल
खर्च पूरे करने के लिए बेचनी पड़ सकती है बाइक- आदित्य
कोरोना वायरस की वजह से लंबे समय से लोगों का काम पूरी तरह से ठप पड़ा है। ऐसे में फिल्मी हस्तियों को भी काफी नुकसान झेलना पड़ा है। कोरोना वायरस की वजह से ही काफी समय से आदित्य को भी कोई नए प्रोजेक्ट नहीं मिल पा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि उनके बैंक अकाउंट में सिर्फ 18,000 रुपये ही बचे हैं। उन्होंने कहा कि हो सकता है आगे के खर्च पूरे करने के लिए शायद अब उन्हें बाइक बेचनी पड़े।
फंड
म्यूचुअल फंड के पैसे भी लेने पड़े वापिस- आदित्य
बॉलीवुड बबल के अनुसार आदित्य ने कहा, "अगर सरकार लॉकडाउन आगे बढ़ाती तो लोगों के भूखे मरने की नौबत आ जाती। मेरी सारी सेविंग हो गई। मैंने जो भी पैसे म्यूचुअल फंड्स में लगाए थे, वह मुझे वापिस लेने पडे़।"
उन्होंने आगे कहा, "किसी ने नहीं सोचा होगा कि वह एक साल तक काम नहीं करेंगे। कोई भी पहले से ऐसी योजना नहीं बनाता। जब तक कि आप अरबपती नहीं है।"
काम
अक्टूबर में करना होगा काम शुरू- आदित्य
आदित्य ने आगे कहा, "मेरे बैंक अकाउंट में अब सिर्फ 18,000 रुपये ही बचे हैं। इसलिए अब मुझे अक्टूबर में काम शुरू करना ही होगा। अगर मैं ये नहीं करुंगा तो मेरे पास बिल्कुल पैसे नहीं होंगे। ऐसे में मुझे अपनी बाइक या कुछ और बेचना पड़ेगा।"
उन्होंने कहा, "यह वाकई मुश्किल है। अंत में आपको कई कड़े कदम उठाने ही पड़ते हैं। इसके बाद हमारे समाज का एक वर्ग आपके इस फैसले को गलत साबित कर देता है।"
शादी
अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं आदित्य
आदित्य इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में बताया कि वह पिछले 10 सालों से अभिनेत्री श्वेता अग्रवाल को डेट कर रहे हैं।
इन दोनों की मुलाकात 2010 में फिल्म 'शापित' के सेट पर हुई थी। अब दोनों ने इसी साल शादी के बंधन में बंधने का भी फैसला किया है।
आदित्य ने बताया कि इस रिश्ते को सीक्रेट रखने के लिए वह दोनों कभी साथ में बाहर नहीं जाते थे।