IPL 2020: SRH को हराकर RR ने तोड़ा हार का सिलसिला, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 26वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को पांच विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने मनीष पाण्डेय (54) की बदौलत 158/4 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में RR ने पांचवें ओवर तक ही 26 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन राहुल तेवतिया (45*) और रियान पराग (42*) ने अपनी टीम को जीत दिलाई। एक नजर मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।
SRH ने इस सीजन लिए हैं पावरप्ले में सबसे अधिक विकेट
SRH इस सीजन पावरप्ले में सबसे अधिक विकेट लेने वाली टीम बन गई है। SRH ने पावरप्ले में 13 विकेट लिए हैं। किंग्स इलेवन पंजाब (11) ने पावरप्ले में दूसरे सबसे अधिक विकेट लिए हैं।
SRH के खिलाफ लगातार जारी है बटलर का खराब प्रदर्शन
SRH के खिलाफ जोस बटलर का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। बटलर आज 13 गेंदों में 16 रन बनाकर खलील अहमद का शिकार बने। बटलर ने SRH के खिलाफ अब तक 11, 2, 14, 6, 10, 5, 16 का स्कोर बनाया है। SRH के खिलाफ बटलर का औसत 9.14 का और स्ट्राइक-रेट भी 100 से कम ही है। इस सीजन छह मैचों में बटलर केवल एक अर्धशतक ही लगा सके हैं।
3,000 IPL रन बनाने वाले 12वें भारतीय बने मनीष
पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने 23 के स्कोर पर ही एक विकेट गंवा दिया था। मनीष पाण्डेय (54) ने डेविड वार्नर (48) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की। पाण्डेय ने अपनी पारी में 44 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और तीन छक्के लगाए तथा लीग में अपने 3,000 रन पूरे किए। वह 3,000 रन बनाने वाले 12वें भारतीय और कुल मिलाकर 16वें बल्लेबाज बन सकते हैं।
इस तरह RR ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने 158/4 का स्कोर बनाया था। वार्नर (48) और पाण्डेय (54) के बाद केन विलियमसन ने अंत में 12 गेंदों में 22 रनों की तेज पारी खेली। RR के लिए जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी और जयदेव उनादकट ने 1-1 विकेट लिया। स्कोर का पीछा करते हुए RR को आखिरी आठ ओवर्स में 81 रन चाहिए थे और उनके पांच विकेट शेष थे। तेवतिया ने 28 गेंदों में नाबाद 45 रनों की पारी खेली।