ये हैं IPL में हार्दिक पंड्या द्वारा खेली गई पांच बेस्ट पारियां
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलने वाले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपनी बल्लेबाजी से विपक्षी टीमों को मुश्किल में डालने का काम करते हैं। अब तक खेले 72 मैचों में हार्दिक ने लगभग 30 की औसत के साथ 1,203 रन बनाए हैं जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। हार्दिक पारी के अंत में कम गेंदों में अधिक रन बनाकर अपनी टीम को अच्छी अंत दिलाते हैं। एक नजर हार्दिक द्वारा खेली गई बेस्ट पारियों पर।
IPL में हार्दिक की सर्वोच्च पारी
पिछले सीजन MI की टीम KKR के खिलाफ 233 के स्कोर का पीछा कर रही थी और उन्होंने नौवें ओवर तक 58 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। एक छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे, लेकिन दूसरी ओर हार्दिक पंड्या लगातार बड़े शॉट खेल रहे थे। हार्दिक ने 34 गेंदों में 91 रनों की आतिशी पारी खेली जिसमें छह चौके और नौ छक्के शामिल थे। यह IPL में हार्दिक की सर्वोच्च पारी है।
IPL में हार्दिक का पहला अर्धशतक
2015 में IPL के अपने पहले सीजन में हार्दिक ने KKR को अपना निशाना बनाया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने 12वें ओवर तक 79 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। हार्दिक पंड्या (61*) और किरोन पोलार्ड (33*) ने MI को 171/4 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था। अपनी पारी में हार्दिक ने 31 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों के साथ दो छक्के लगाए।
RCB के खिलाफ अंत में खेली धुंआधार पारी
पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने 18वें ओवर्स में 147 के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए थे। हार्दिक पंड्या ने अंत में धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों में ही नाबाद 32 रन बना डाले। दो चौके और तीन छक्कों की बदौलत खेली अपनी पारी से हार्दिक ने MI को 187/8 के स्कोर तक पहुंचाया था। हार्दिक द्वारा अंत में बनाए रन की बदौलत MI ने छह रन से मैच जीता।
CSK के खिलाफ किया पारी का धमाकेदार अंत
2019 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार्दिक ने अंत में केवल आठ गेंदों में ही नाबाद 25 रन बना डाले थे। हार्दिक ने अपनी पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाए थे। 19वें ओवर में क्रीज पर आए हार्दिक ने छक्के से अपनी पारी की शुरुआत की थी। पारी के अंतिम तीन गेंदों पर हार्दिक ने ड्वेन ब्रावो को दो छक्के और एक चौका लगाया था।