
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: उस्मान ख्वाजा अपने 16वें टेस्ट शतक से चूके, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की दूसरी पारी के दौरान उस्मान ख्वाजा शतक बनाने से चूक गए।
मैच के चौथे दिन के दौरान ख्वाजा 90 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 233/5 पर घोषित कर दी और पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 450 रन का विशाल लक्ष्य रखा।
आइए ख्वाजा की पारी और टेस्ट आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही ख्वाजा की पारी
पर्थ टेस्ट में ख्वाजा ने अपने टेस्ट करियर का 25वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने स्टीव स्मिथ (31) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की।
इसके बाद उन्होंने मिचेल मार्श (63*) के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 126 रन जोड़े।
वह 190 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 90 रन बनाकर आउट हो गए।
पहली पारी में ख्वाजा ने 41 रन की पारी खेली थी।
आंकड़े
पाकिस्तान के खिलाफ 90 से अधिक का रहा है ख्वाजा का औसत
पाकिस्तान के खिलाफ अपना नौवां टेस्ट खेलते हुए ख्वाजा ने 93.58 की शानदार औसत से 1,123 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 3 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें 160 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है।
भारत के वीरेंद्र सहवाग ही सिर्फ पाकिस्तान के विरुद्ध 90 से अधिक की औसत (91.14) वाले (न्यूनतम: 1,000 टेस्ट रन) एकमात्र अन्य बल्लेबाज हैं।
ख्वाजा पाकिस्तान के खिलाफ 1,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले 8वें ऑस्ट्रेलियाई बने थे।
आंकड़े
ख्वाजा के टेस्ट करियर पर एक नजर
ख्वाजा ने अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2011 में खेला था। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 67 मैच खेले हैं और इसकी 119 पारियों में 47.54 की औसत से 5,135 रन बनाए हैं।
इस बीच 195 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 15 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं। वह अपने टेस्ट करियर में 11 बार नाबाद भी रहे हैं।
ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के लिए 21वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
WTC
WTC के दूसरे चक्र में खूब चला था ख्वाजा का बल्ला
ख्वाजा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र में शानदार प्रदर्शन किया था। वह उस ऑस्ट्रेलियाई टीम का अभिन्न अंग थे, जिसने फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता था।
ख्वाजा ने 17 टेस्ट मैचों में 64.84 की बेहतरीन औसत के साथ 1,621 रन बनाए थे, जिसमें 6 शतक और 7 अर्धशतक शामिल थे।
वह केवल इंग्लैंड के जो रूट से पीछे थे, जिन्होंने 53.19 की औसत के साथ 1,915 रन बनाए थे।