ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान की टेस्ट टीम हुई घोषित, शान मसूद पहली बार करेंगे कप्तानी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार (20 नवंबर) को अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में यह शान मसूद की पहली सीरीज होने जा रही है। युवा बल्लेबाज सैम अयुब और तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद को पहली बार पाकिस्तान की टेस्ट टीम में मौका मिला है।
अयुब और खुर्रम के फर्स्ट क्लास करियर पर एक नजर
बाएं हाथ के शीर्षक्रम के बल्लेबाज अयुब ने अब तक 14 फर्स्ट-क्लास मैचों में 46.47 की औसत से 1,069 रन बना लिए हैं। इस बीच वह 3 शतक और इतने ही अर्धशतक भी लगा चुके हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज खुर्रम ने अपने फर्स्ट-क्लास करियर में अब तक 44 मैच खेले हैं, जिसमें 29.08 की औसत के साथ 145 विकेट ले लिए हैं। वह 5 फाइव विकेट हॉल भी ले चुके हैं।
इन खिलाड़ियों की हुई टेस्ट टीम में वापसी
आखिरी बार 2022 के अंत में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट में खेलने वाले ऑलराउंडर फहीम अशरफ की टीम में वापसी हुई है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मीर हमजा और मोहम्मद वसीम जूनियर भी टेस्ट टीम में वापस लौटे हैं। बता दें कि हमजा ने कायद-ए-आजम ट्रॉफी 2023-24 में 20.88 की औसत से 32 विकेट लिए थे। वसीम आखिरी बार न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ दिसंबर 2022 में टेस्ट खेलते हुए नजर आए थे।
नए कप्तान के साथ चुनौती पेश करेगी पाकिस्तानी टीम
वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने तीनों प्रारूपों से कप्तानी छोड़ दी थी। उनके नेतृत्व में पाकिस्तान ने 20 टेस्ट खेले, जिसमें से 10 में जीत दर्ज की और 6 में शिकस्त झेली। नव नियुक्त कप्तान मसूद के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 30 टेस्ट की 56 पारियों में 28.51 की औसत से 1,597 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक और 4 शतक लगाए।
टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी है पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तानी टीम: शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम, नोमान अली, सैम अयुब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील और शाहीन अफरीदी .
14 दिसंबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 14 दिसंबर को पर्थ में होने वाले टेस्ट के साथ हो जाएगी। इसके बाद दोनों टीमें 26 दिसंबर से होने वाले 'बॉक्सिंग डे टेस्ट' में आपस में भिड़ेंगी। यह मुकाबला मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी, 2024 से सिडनी में खेला जाएगा। इस सीरीज की शुरुआत से पहले पाकिस्तान 6 दिसंबर से इकलौता वार्म-अप मैच भी खेलेगी।