
पहला वनडे: खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने भारत के टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में रविवार को आमने-सामने हो रही हैं।
प्रोटियाज कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है।
इससे पूर्व दोनों टीमों के बीच खेली गई तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई थी।
आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं।
टीमें
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी।
रिपोर्ट
न्यू वांडरर्स स्टेडियम से जुड़े आंकड़े
न्यू वांडरर्स स्टेडियम पर अब तक कुल 53 वनडे मैच खेले गए हैं।
इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 23 मैच जीते हैं, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 30 मैच अपने नाम किए हैं।
यहां पर सर्वोच्च टीम स्कोर दक्षिण अफ्रीका (439/2 बनाम वेस्टइंडीज, 2015) के नाम दर्ज है।
इस मैदान पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी पाकिस्तान के फखर जमान (193 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2021) ने खेली है।
रिपोर्ट
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
न्यू वांडरर्स स्टेडियम की पिच को पारंपरिक तौर पर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल माना जाता है।
इसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2006 में खेले गए वनडे मैच में 435 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया था।
यहां वनडे में पहली पारी का औसत स्कोर 241 रन है। हालिया टी-20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को यहां पर भारतीय स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा था।
रिपोर्ट
कैसा रहेगा मौसम?
हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज में बारिश का खलल देखने को मिला था और पहले वनडे में भी मौसम का प्रभाव देखने का मिल सकता है।
एक्यूवेदर के मुताबिक, 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में सुबह के समय गरज के साथ बारिश (संभावना 40 प्रतिशत) हो सकती है और दिन में ज्यादातर बादल छाए रहने का अनुमान है।
पूरे दिन में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यनूतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
रिपोर्ट
भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों के बीच अब तक 91 वनडे क्रिकेट मुकाबले खेले गए हैं।
इनमें से दक्षिण अफ्रीका ने 50 में जीत दर्ज की और भारतीय टीम 38 मैच जीतने में ही सफल रही है। इनके अलावा 3 मैचों के परिणाम नहीं निकल सके हैं।
दक्षिण अफ्रीका की धरती पर दोनों टीमों के बीच 37 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें से 25 में मेजबान टीम जीती है और 10 मैच भारत ने अपने नाम (बेनतीजा-2) किए हैं।
रिपोर्ट
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
एडेन मार्करम ने इस साल वनडे में 23 मैच खेले हैं, जिसमें 54.61 की औसत के साथ 983 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।
केएल राहुल ने 2023 में अब तक 24 मैचों में 70.21 की औसत के साथ 983 रन बनाए हैं।
कुलदीप यादव ने दक्षिण अफ्रीका में अब तक सिर्फ 6 वनडे खेले, जिसमें 13.88 की औसत से कुल 17 विकेट लिए हैं।