
तीसरा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने 475/4 रन पर घोषित की पारी, दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में परिणाम आने की संभावना नजर आने लगी है।
मैच के चौथे दिन 59 ओवर का खेल संभव हो पाया। इससे पूर्व तीसरे दिन लगातार हुई बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी।
चौथे दिन स्टंप के समय दक्षिण अफ्रीका ने 149/6 रन बना लिए थे। इससे पूर्व कंगारूओं ने अपनी पहली पारी 475/4 रनों पर घोषित की थी।
प्रोटियाज बल्लेबाजी
तीसरे टेस्ट में भी लड़खड़ाई दक्षिण अफ्रीकी टीम
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बल्लेबाज पूरी सीरीज में बल्ले से संघर्ष करते नजर आए हैं।
तीसरे टेस्ट में भी टीम की स्थिति खराब है। पहली पारी में 22 के स्कोर पर टीम को कप्तान डीन एल्गर (15) का विकेट खोना पड़ा। इसके बाद भी नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे।
सारेल इरवी (18), हेनरिक क्लॉसेन (2), तेम्बा बावुमा (35) और खाया जोंडो (39) लंबी पारी नहीं खेल पाए। काइल वेरेने 18 रन बनाकर नाबाद रहे।
निर्णय
दोहरा शतक पूरा नहीं कर पाए ख्वाजा
इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी 475/4 घोषित की।
पारी घोषित करने के समय उस्मान ख्वाजा 195 रनों पर नाबाद रहे।
इसी के साथ वह अपना पहला दोहरा शतक परा नहीं कर पाए। कमिंस के इस निर्णय की कई दिग्गज आलोचना भी कर रहे हैं।
कंगारू टीम की ओर से पहली पारी में स्टीव स्मिथ (104) शानदार शतकीय पारी खेली। इसके अलावा मार्नस लाबुशेन (79) और ट्रेविस हेड (70) ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को मजबूती दी।
कंगारू गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने सही साबित किया कप्तान का निर्णय
ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों ने कप्तान के पारी घोषित के निर्णय को सही साबित करते हुए शानदार गेंदबाजी की।
कप्तान पैट कमिंस ने सटीक लाइन लैंग्थ से गेंदबाजी करते हुए 29 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
चोट के बाद वापसी कर रहे जोश हेजलवुड ने 29 रन देकर दो विकेट हासिल किए। स्पिनर नाथन लियोन एक विकेट लेने में कायमाब रहे। तीनों ही गेंदबाजों ने तीन से कम की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए अपने छाप छोड़ी।
उस्मान ख्वाजा
ख्वाजा को रास आता है सिडनी
उस्मान ख्वाजा भले ही दोहरा शतक जमाने से चूक गए हों, लेकिन उनकी मैराथन पारी ने टीम को मैच में मजूबत स्थिति में पहुंचा दिया।
उन्होंने 52.99 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 368 गेंदों में 195 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 19 चौके और एक छक्का भी जमाया।
36 वर्षीय इस सलामी बल्लेबाज को सिडनी काफी रास आता है। यहां खेले सात टेस्ट मैचों में उन्होंने 130.83 की औसत से 785 रन बनाए हैं।
रिकॉर्ड
ख्वाजा के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड
ख्वाजा टेस्ट क्रिकेट में पारी घोषणा के समय दोहरे शतक से चूकने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं।
सबसे पहले 1960 में वेस्टइंडीज के फ्रैंक वॉरेल (197*) गैरी एलेक्जेंडर की कप्तानी में दोहरे शतक से चूके थे।
दूसरा नाम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (194*) का है, जो 2004 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में दोहरे शतक से चूक गए थे।
ख्वाजा विश्व के पारी घोषणा के समय अपने पहले टेस्ट दोहरे शतक से चूकने वाले पहले बल्लेबाज बने।