स्मृति मंधाना 2 साल बाद खेलेंगी टेस्ट मैच, जानिए इस प्रारूप में उनके आंकड़े
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1-2 से हार के बाद अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम इकलौते टेस्ट मैच में भिड़ने के लिए तैयार है। यह 4 दिवसीय टेस्ट मुकाबला 14 दिसंबर से नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जाएगा। टेस्ट मुकाबले से पहले भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 18 नंबर की सफेद जर्सी के साथ तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा, 'लंबे समय बाद टेस्ट जर्सी पहनने को लेकर उत्सुक हूं।'
2 साल से नहीं खेला टेस्ट
मंधाना लंबे समय से टेस्ट से दूर हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट सितंबर, 2021 में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ खेला था। इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 127 और दूसरी पारी में 31 रन बनाए थे। उन्होंने अब तक खेले 4 टेस्ट की 7 पारियों में 46.42 की औसत और 52.58 की स्ट्राइक रेट से 325 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। उन्होंने अगस्त 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।
टी-20 सीरीज में ऐसा रहा प्रदर्शन
हाल ही में खत्म हुई टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ केवल 64 रन बनाए थे। इस दौरान उनकी औसत 21.33 की और स्ट्राइक रेट 100 की रही। उन्होंने पहले मैच में 7 गेंदों पर 6 रन, दूसरे टी-20 में 9 गेंदों पर 10 रन और आखिरी मुकाबले में 48 गेंदों पर 48 रन बनाए थे। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज थीं। उनके अलावा जेमिमा रोड्रिगेज ने 63 रन बनाए थे।