LOADING...
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच बने सईद अजमल और उमर गुल
स्पिन गेंदबाजी कोच बने सईद अजमल (तस्वीर: एक्स/@ICC)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच बने सईद अजमल और उमर गुल

Nov 21, 2023
12:48 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़े बदलाव किए हैं। हाल ही में मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का निदेशक चुना गया था। इसी क्रम में अब सईद अजमल और उमर गुल भी कोचिंग स्टाफ में शामिल हो गए हैं। PCB ने अजमल को स्पिन गेंदबाजी कोच और गुल को तेज गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी दी है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

गुल

पहले भी पाकिस्तानी टीम के साथ बतौर कोच काम कर चुके हैं गुल 

गुल ने पहले अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में पाकिस्तान पुरुष टीम के लिए गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया था। वह पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में क्वेटा ग्लैडियेटर्स के लिए गेंदबाजी कोच रह चुके हैं। वह टी-20 विश्व कप 2022 में अफगानिस्तान के गेंदबाजी कोच भी रहे हैं। दूसरी तरफ अजमल भी PSL में गेंदबाजी कोच के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बदली हुई नजर आएगी पाकिस्तानी टीम 

अब अगले महीने से पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर शान मसूद पाकिस्तानी टीम की कप्तानी करेंगे। वह पहली बार सीनियर स्तर पर टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। 20 टेस्ट में पाकिस्तान की कप्तानी कर चुके बाबर आजम अब बतौर बल्लेबाज खेलते हुए दिखेंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे से गुल और अजमल के कोच के तौर पर नए कार्यकाल की भी शुरुआत हो जाएगी।

सीरीज

ऐसा है पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया के दौरे का कार्यक्रम 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 14 दिसंबर को पर्थ में होने वाले टेस्ट के साथ हो जाएगी। इसके बाद दोनों टीमें 26 दिसंबर से होने वाले 'बॉक्सिंग डे टेस्ट' में आपस में भिड़ेंगी। यह मुकाबला मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी, 2024 से सिडनी में खेला जाएगा। इस सीरीज की शुरुआत से पहले पाकिस्तान 6 दिसंबर से इकलौता वार्म-अप मैच भी खेलेगी।

गुल

ऐसा रहा है गुल का अंतरराष्ट्रीय करियर

गुल ने अक्टूबर 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। उन्होंने पाकिस्तान से 47 टेस्ट खेले, जिसमें 34.06 की औसत से 163 विकेट लिए थे। इसके अलावा उन्होंने 130 टेस्ट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 34.06 की औसत से 179 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं 60 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 16.97 की औसत और 7.19 की इकॉनमी रेट से 85 विकेट लिए थे। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2 फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं।

अजमल

अजमल के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर

अजमल ने पाकिस्तान के लिए 35 टेस्ट खेले, जिसमें 28.10 की औसत के साथ 178 विकेट अपने नाम किए थे। इस बीच उन्होंने 10 फाइव विकेट हॉल भी लिए। अपने वनडे करियर में उन्होंने 113 मैचों में 22.72 की औसत के साथ 184 विकेट चटकाए। इस ऑफ ब्रेक गेंदबाज ने 64 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 6.36 की इकॉनमी रेट से 85 विकेट लिए।