
पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाद वसीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
बाएं हाथ के स्पिनर इमाद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के साथ अपने संन्यास की घोषणा कर सबको हैरान कर दिया।
उन्होंने आखिरी बार इस साल अप्रैल में रावलपिंडी में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 मैच में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था।
आइए इमाद के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
इमाम ने क्या कहा?
इमाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, "हाल के दिनों में मैं अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के बारे में काफी सोच-विचार कर रहा हूं और मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने का सही समय है।"
उन्होंने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, "वर्षों से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से मिले समर्थन के लिए मैं धन्यवाद देता हूं। पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना वास्तव में सम्मान की बात है।"
बयान
पाकिस्तान क्रिकेट के लिए यह एक रोमांचक समय है- इमाद
उन्होंने आगे कहा, "वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में मेरी प्रत्येक 121 मैचों की उपस्थिति एक सपने के सच होने जैसी थी। नए कोचों और नेतृत्व के आने के साथ पाकिस्तान क्रिकेट के लिए यह एक रोमांचक समय है। मैं कामना करता हूं कि सभी इसमें शामिल हों और मैं टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन करते देखने के लिए उत्सुक हूं। हमेशा इतने जुनून के साथ मेरा समर्थन करने के लिए पाकिस्तान प्रशंसकों को धन्यवाद।"
रिपोर्ट
पाकिस्तान की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे थे इमाद
इमाद 2006 में पाकिस्तान की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे और 2008 में अगले संस्करण में पाकिस्तान का नेतृत्व किया था।
हालांकि, उन्हें पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने के लिए 2015 तक इंतजार करना पड़ा था।
उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ (टी-20) खेला था। जिम्बाब्वे तब पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने आई थी।
लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हमले के 6 साल बाद पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई थी।
रिपोर्ट
वर्तमान में PSL में सक्रिय हैं इमाद
इमाद ने 2019 में दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वनडे मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की थी। तब नियमित कप्तान शोएब मलिक चोट के कारण बाहर थे।
इमाद वर्तमान में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के लिए कराची किंग्स के रोस्टर में हैं और हाल ही में हंड्रेड, कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) और लंका प्रीमियर लीग (LPL) में भी खेले हैं।
वह इंग्लिश काउंटी सर्किट में भी नियमित रूप से खेलते रहे हैं।
रिपोर्ट
इमाम के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
34 साल के इमाद ने पाकिस्तान टीम की ओर से 55 वनडे और 66 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे।
वनडे क्रिकेट में उन्होंने 42.86 की औसत से 986 रन बनाए थे। 53 पारियों 4.88 की इकॉनमी रेट से 44 विकेट अपने नाम किए थे।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 15.18 की औसत से 486 रन बनाए। 65 पारियों में उन्होंने 6.26 की इकॉनमी रेट से 65 विकेट लेने में कायमाब रहे।