LOADING...
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: मुकेश कुमार ने की टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, 3 विकेट लिए
मुकेश कुमार ने लिए 3 विकेट (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: मुकेश कुमार ने की टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, 3 विकेट लिए

Dec 03, 2023
10:52 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने 6 रन से जीत हासिल की। मैच में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 8 की इकॉनमी से 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनके अलावा अर्शदीप सिंह और स्पिनर रवि बिश्नाई ने 2-2 विकेट लिए। साथ ही ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 1 शिकार किया।

प्रदर्शन

मुकेश ने सीरीज में लिए 4 विकेट

सीरीज में मुकेश का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 4 मुकाबलों में 4 विकेट अपने नाम किए। मुकेश ने पहले टी-20 में 4 ओवर गेंदबाजी की थी और 7.20 की इकॉनमी से 29 रन दिए थे। इस मैच में वह कोई विकेट नहीं चटका पाए थे। दूसरे मुकाबले में उन्होंने 10.80 की इकॉनमी से 4 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट झटका था। रायपुर में खेले गए चौथे मैच में भी उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी।

प्रदर्शन

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लिए हैं 7 विकेट

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मुकेश के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 1 टेस्ट क्रिकेट में 2 विकेट झटके हैं। 3 वनडे क्रिकेट की 3 पारियों में उन्होंने 17.25 की औसत और 4.60 की इकॉनमी से 4 सफलताए प्राप्त की हैं। 3/30 वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके अलावा 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में मुकेश ने 7 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी औसत 50 से ज्यादा की और इकॉनमी करीब 9 की रही है।