भारत ने ऑस्ट्रेलिया को अंतिम टी-20 में 6 रन से हराया, सीरीज पर 4-1 से कब्जा
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को रविवार रात बेंगलुरु में खेले गए टी-20 सीरीज के पांचवें मुकाबले में 6 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया। वनडे विश्व कप 2023 फाइनल में हार के बाद यह सीरीज जीत भारत के लिए सुखद एहसास लेकर आई है। युवा टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में मिली हार का हिसाब चुकता कर दिया है।
मैच का लेखा-जोखा
भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 160 रन बनाए थे। टीम की ओर से श्रेयस अय्यर (53) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन मैक्डरमोट ने सर्वाधिक 54 रन बनाए। भारत की ओर से मुकेश कुमार 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।
भारत की घर में लगातार 14वीं टी-20 सीरीज जीत
भारत ने इस सीरीज में जीत दर्ज करने के साथ ही घरेलू मैदान पर चले आ रहे अपने अजेय रिकॉर्ड को और मजबूत कर लिया। यह भारत की घर में लगातार 14वीं टी-20 सीरीज जीत रही। इस मामले में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया (8) है।
ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और 21 के स्कोर पर ही उसे जोश फिलिप्स (4) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड (28) तेजी से रन बनाने के प्रयास में आउट होकर चलते बने। आरोन हार्डी (6), मैथ्यू शॉर्ट (16), बेन ड्वारशुइस (0) और मैथ्यू वेड (22) जल्दी आउट हो गए। चौथे विकेट के लिए टिम डेविड (17) और मैक्डरमोट ने 38 गेंदों में 47 रन जोड़े।
मैक्डरमोट ने खेली जुझारू पारी
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैक्डरमोट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए एक उपयोगी पारी खेली। लगातार विकेट पतन के बीच उन्होंने काफी देर तक एक छोर संभाले रखा और टीम को अंत तक ले गए। उन्होंने 150.00 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करेत हुए 36 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए। उन्होंने पारी में 5 छक्के लगाते हुए गेंदबाजों की जोरदार पिटाई की। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा अर्धशतक रहा।
श्रेयस ने जमाया 8वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक
भारतीय बल्लेबाजी क्रम के लड़खड़ाने के बाद श्रेयस ने मोर्चा संभाला और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले गए। उन्होंने 143.24 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में ही 53 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 आसमानी छक्के भी जमाए। श्रेयस के अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट करियर का यह 8वां अर्धशतक रहा। ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ इस प्रारूप में यह उनका पहला ही अर्धशतक रहा है।
रुतुराज ने हासिल की खास उपलब्धि
दाएं हाथ के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने इस मुकाबले के दौरान एक खास उपलब्धि अपने नाम की। रुतुराज (223 रन) भारत की ओर से द्विपक्षीय टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (231 रन, बनाम इंग्लैंड, 2021) इस सूची में पहले नंबर पर हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (224 रन, बनाम न्यूजीलैंड, 2020) का कब्जा है।
रवि बिश्नोई ने रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवाया अपना नाम
रवि बिश्नोई ने द्विपक्षीय टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भारत की ओर से संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने की विशेष उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इस सीरीज में 18.22 की औसत और 8.47 की इकॉनमी रेट से कुल 9 विकेट हासिल किए। रवि के अलावा रविचंद्रन अश्विन (9 विकेट, बनाम श्रीलंका, 2016) भी संयुक्त रूप से यह रिकॉर्ड साझा करते हैं। इसके अलावा रवि लगातार 10 टी-20 मैचों में विकेट लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर भी बने।