Page Loader
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: बेन मैक्डरमोट ने बनाया टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वाधिक स्कोर, जानिए उनके आंकड़े
बेन मैक्डरमोट ने लगाया अर्धशतक (तस्वीर: एक्स/@cricketcomau)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: बेन मैक्डरमोट ने बनाया टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वाधिक स्कोर, जानिए उनके आंकड़े

Dec 03, 2023
10:54 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में रविवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज बेन मैक्डरमोट ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वाधिक स्कोर बनाया। मैक्डरमोट ने 150 की स्ट्राइक रेट से 36 गेंदों पर 54 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 छक्के लगाए। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका दूसरा अर्धशतक है। अशदीप सिंह ने उन्हें रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराया।

प्रदर्शन

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में मैक्डरमोट के आंकड़े

मैक्डरमोट ने 22 अक्टूबर, 2018 को UAE क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक खेले 25 मैच की 23 पारियों में 18 की औसत और 99.71 की स्ट्राइक रेट से 342 रन बनाए हैं। सीरीज के चौथे मुकाबले में उन्होंने 22 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 19 रन बनाए थे। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 86.36 की रही थी। अक्षर पटेल ने उन्हें बोल्ड किया था।

मुकाबला

मुकाबले का हाल

मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 160 रन बनाए। टीम की ओर से श्रेयस अय्यर ने 53 और अक्षर पटेल ने 31 रन बनाए। जवाब में मेहमान टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैक्डरमोट ने सर्वाधिक 54 रन बनाए। भारत की ओर से मुकेश कुमार ने 3, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नाई ने 2-2 विकेट लिए।