Page Loader
जारी हुआ ओलंपिक का नया शेड्यूल, 2021 में इस महीने से होगी शुरुआत

जारी हुआ ओलंपिक का नया शेड्यूल, 2021 में इस महीने से होगी शुरुआत

लेखन Neeraj Pandey
Mar 30, 2020
06:59 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के चलते ओलंपिक 2020 को एक साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था और कहा गया था कि इसे 2021 के समर तक आयोजित किया जाएगा। ओलंपिक 2020 का आयोजन इस साल जुलाई में टोक्यो में होना था। अब अगले साल होने वाले ओलंपिक के शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है और अगले साल भी इसे जुलाई में ही शुरु किया जाएगा। आइए जानते हैं कब से होगा ओलंपिक।

जानकारी

जुलाई से अगस्त तक होगा ओलंपिक का आयोजन

ओलंपिक की शुरुआत अगले साल 23 जुलाई से होगी और इसका समापन 08 अगस्त को होगा। ओलंपिक समाप्त होने के बाद 24 अगस्त से लेकर 05 सितंबर तक पैरालंपिक का आयोजन कराया जाएगा।

बयान

ओलंपिक और पैरालंपिक कमेटी के प्रेसीडेंट ने क्या कहा?

IOC प्रेसीडेंट ने कहा कि वह टोक्यो 2020 के आयोजकों और सभी शेयरधारकों के साथ काम करते इस बात को लेकर कॉन्फिडेंट हैं कि वे इस चुनौती से पार पा सकते हैं। उन्होंने आगे कहा, "इंटरनेशनल फेडरेशन और अन्य सभी लोगों का मैं मदद देने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा।" इंटरनेशनल पैरालंपिक कमेटी प्रेसीडेंट एंड्रयू पर्संस ने कहा कि जब अगले साल टोक्यो में पैरालंपिक का आयोजन होगा तो यह और भी स्पेशल होगा।

स्थगित

24 मार्च को स्थगित हुआ था ओलंपिक 2020

24 मार्च को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने घोषणा की थी कि ओलंपिक 2020 को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा था कि उनके इस निर्णय को इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) के प्रेसीडेंट थॉमस बाच ने भी समर्थन दिया था। हालांकि, उसी दौरान यह भी साफ कर दिया गया था कि ओलंपिक के आयोजन को समर 2021 से आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है।

कनाडा और ऑस्ट्रेलिया

कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने किया था अपनी टीमों को भेजने से इंकार

ओलंपिक स्थगित किए जाने से एक दिन पहले ही कनाडा ने अपने एथलीट्स को भेजने से इंकार कर दिया था। कनाडा की ओलंपिक कमेटी ने साफ कर दिया था कि वह अपने एथलीट्स को तब ही भेजेंगे जब ओलंपिक को एक साल के लिए स्थगित कर दिया जाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी कनाडा के निर्णय से सहमति जताई थी और उन्होंने भी अपने एथलीट्स को भेजने से इंकार कर दिया था।

कोराना का प्रभाव

कोरोना के कारण रद्द या स्थगित हो चुके स्पोर्ट्स इवेंट

कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते ओलंपिक 2020 के अलावा यूरो 2020 और कोपा अमेरिका को भी 1-1 साल के लिए स्थगित किया जा चुका है। इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है। यूरोप की टॉप-5 लीग्स के अलावा चैंपियन्स लीग के मुकाबलों को भी फिलहाल स्थगित किया जा चुका है। पूरी दुनिया में किसी भी प्रकार का खेल फिलहाल नहीं खेला जा रहा है।