इंग्लैंड बनाम श्रीलंका: टी-20 सीरीज में बन सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 23 जून से होनी है। इस साल के अंत में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले, यह दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण सीरीज रहने वाली है। इंग्लैंड ने टी-20 सीरीज के लिए एक मजबूत टीम का ऐलान किया है और वह अपने घर पर श्रीलंका को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। इस सीरीज में कुछ रिकार्ड्स बना सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं मोर्गन
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने अब तक टी-20 करियर में 29.62 की औसत से 2,311 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 14 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। मोर्गन टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रनों के मामले में शोएब मलिक (2,335), एरोन फिंच (2,346) और मोहम्मद हफीज (2,388) को पीछे छोड़ सकते हैं। इन बल्लेबाजों को पछाड़कर वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।
इन बल्लेबाजों को पीछे छोड़ सकते हैं बटलर
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने अब तक 79 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 30.22 की औसत और 12 अर्धशतक की मदद से 1,723 रन बनाए हैं। बटलर के पास रनों के मामले में कॉलिन मुनरो (1,724), तमीम इकबाल (1.758), ग्लेन मैक्सवेल (1,780), और केन विलियमसन (1,805) को पीछे छोड़ने का मौका होगा। बटलर (144) अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 150 चौके भी पूरे कर सकते हैं।
इंग्लैंड के लिए ये उपलब्धि हासिल कर सकते हैं जॉर्डन
क्रिस जॉर्डन ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 26.70 की औसत से 70 विकेट लिए हैं। जॉर्डन विकेटों के मामले में मोहम्मद नबी (72), ईश सोढ़ी (73) और जॉर्ज डॉकरेल (76) को पीछे छोड़ सकते हैं। वह 75 से अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन सकते हैं। जॉर्डन (12) इंग्लैंड-श्रीलंका के मुकाबलों में लसिथ मलिंगा (13) से आगे निकलकर सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।
श्रीलंकाई बल्लेबाज बना सकते हैं ये रिकार्ड्स
दनुष्का गुणथिलाका (542) पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या (629) को रनों के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं। निरोशन डिकवेला (466) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 500 टी-20 रन बनाने वाले सिर्फ 13वें श्रीलंकाई खिलाड़ी बन सकते हैं। कुसल परेरा ने 28.10 की औसत से 1,293 रन हैं। वह रनों के मामले में कुमार संगकारा (1,382) को पीछे छोड़ते हुए श्रीलंका के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।
सीरीज में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
मोर्गन (201) इंग्लैंड-श्रीलंका के मुकाबलों में सबसे अधिक रन बनाने वाले महेला जयवर्धने (213) को पीछे छोड़ सकते हैं। बटलर (188) श्रीलंका के खिलाफ 200 रन पार करने वाले इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। मोर्गन ने श्रीलंका के खिलाफ चार टी-20 (जीत-3, हार-1) में इंग्लैंड का नेतृत्व किया है। वह जीत की टैली बढ़ा सकते हैं। वहीं इंग्लिश टीम, श्रीलंका के खिलाफ लगातार तीसरी टी-20 सीरीज जीत सकती है।