जूम वेबिनार और मीटिंग्स की यूट्यूब पर कैसे करें लाइव स्ट्रीमिंग? जानिये तरीका
कोरोना वायरस महामारी के चलते ज्यादातर लोग ऑफिस का काम कर रहे हैं और बच्चे घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। इस कारण वीडियो कॉलिंग ऐप जूम का अधिक उपयोग किया जा रहा है और लोगों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कंपनी कई अच्छे-अच्छे फीचर्स जारी कर रही है। अब जूम मीटिंग्स और वेबिनार को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम करने की सुविधा भी उपलब्ध है। हालांकि, जूम का यह फीचर सभी लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है।
इसका उपयोग करने के लिए ये चीजें होना है जरूरी
जूम ऐप का उपयोग फ्री में भी किया जा सकता है, लेकिन इस फीचर के लिए सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा। मीटिंग को होस्ट करने वाले के पास जूम का लाइसेंस होना चाहिए। होस्ट ने एंटरप्राइज, एजुकेशन, बिजनेस और प्रो के लिए सब्सक्राइब किया हो। वेबिनार के लिए होस्ट को अपने अकाउंट में वेबिनार प्लगइन ऐड करना होगा। लैपटॉप और कंप्यूटर पर ऐप का 4.4.53582 वर्जन और मोबाइल फोन्स पर 5.4.0 वर्जन होना चाहिए। यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग फीचर को इनेबल करना होगा।
मीटिंग की लाइव स्ट्रीमिंग को कैसे करें इनेबल?
जूम ऐप में मीटिंग की लाइव स्ट्रीमिंग को इनेबल करने के लिए आपको ब्राउजर पर जाकर सबसे पहले साइन इन करना होगा। इसके बाद अकाउंट मैनेजमेंट पर टैप कर अकाउंट सेटिंग को सिलेक्ट कर लें। अब यहां कई ऑप्शन्स में से 'इन मीटिंग (एडवांस्ड)' को सिलेक्ट करें। फिर आपके सामने 'अलाऊ लाइव स्ट्रीमिंग द मीटिंग्स' का ऑप्शन आ जाएगा। उस पर टैप कर दें। ऐसा करते समय ध्यान रखें कि बॉक्स में लिखें यूट्यूब पर ब्लू टिक हो।
वेबिनार को स्ट्रीम करने के लिए सेटिंग में करें ये बदलाव
मीटिंग्स के अलावा वेबिनार को यूट्यूब पर स्ट्रीम करने के लिए आपको अकाउंट मैनेजमेंट में जाकर वेबिनार सेटिंग में जाना होगा। यहां पर आपको एडिट बटन दिया जाएगा। उस पर टैप करें। अब आपके सामने एक बॉक्स बनकर आएगा। इसमें 'अलाऊ होस्ट्स टू लाइव स्ट्रीम वेबिनार' को सिलेक्ट करें। इस समय ध्यान रखें कि यूट्यूब पर ब्लू टिक लगा हो। इसके बाद नीचे दिए जा रहे सेव ऑप्शन पर टैप कर सेटिंग में किए गए बदलाव को सेव कर लें।
मीटिंग को ऐसे करें लाइव
सेटिंग करने के बाद वापस अपने होम पेज पर आएं और कॉल करें। अब इस मीटिंग को यूट्यूब पर लाइव करने के लिए स्क्रीन पर सबसे नीचे दिए जा रहे मोर बटन पर टैप करें। ऐसा करने पर आपके सामने एक पॉप-अप आ जाएगा, जिसमें आपको 'लाइव ऑन यूट्यूब' सिलेक्ट करना है। अब एक ब्राउजर विंडो में यूट्यूब अकाउंट से लॉगइन करना होगा। फिर जूम को एक्सेस देने के बाद आपकी मीटिंग लाइव हो जाएगी।