यूट्यूब पर AI से बने कंटेंट को रिपोर्ट कर सकेंगे यूजर्स, कंपनी ने बदले नियम
यूट्यूब ने यूजर्स के लिए हाल ही में अपने नियमों में कुछ बदलाव किए हैं, जिसके तहत यूजर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करके बनाए गए किसी कंटेंट को लेकर यूट्यूब से शिकायत कर सकते हैं। इस नए नियम को यूट्यूब की गोपनीयता उल्लंघन नीति के तहत जोड़ा गया है। अगर प्लेटफॉर्म पर आपको कोई ऐसा कंटेंट दिखाई देता है, जिसमें आपके चेहरे या आवाज का उपयोग किया गया हो तो आप उसे लेकर यूट्यूब को रिपोर्ट कर सकते हैं।
रिपोर्ट मिलने पर क्या करेगी यूट्यूब?
यूजर द्वारा रिपोर्ट मिलने के बाद यूट्यूब उस कंटेंट को लेकर कई पहलुओं पर जांच करेगी, जिसमें यह भी शामिल है कि क्या कंटेंट बदला हुआ है, संबंधित व्यक्ति के रूप में आसानी से पहचाना जा सकता है या बहुत ही वास्तविक है। कंपनी यह भी देखेगी कि इसे व्यंग्य माना जा सकता है या नहीं। इसमें अगर कोई सार्वजनिक, प्रसिद्ध व्यक्ति अपराध या हिंसा को बढ़ावा देता नजर आता है तो उसकी भी जांच की जाएगी।
48 घंटे का समय देगी यूट्यूब
यूट्यूब कथित उल्लंघनकर्ता को शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए 48 घंटे का समय देगी। यदि उस अवधि के दौरान इसे हटा दिया जाता है, तो मामला बंद हो जाएगा। हालांकि, अगर उल्लंघनकर्ता वीडियो को नहीं हटाता या उसमें सुधार नहीं करता है तो यूट्यूब इसकी समीक्षा करेगी। यूट्यूब ने अपने दस्तावेज में कहा है कि ऐसा रिपोर्ट मिलने पर उल्लंघनकर्ता को वीडियो पूरी तरह हटाना होगा या चेहरे को धुंधला करना होगा।