Page Loader
व्हाट्सऐप में AI से बना सकेंगे प्रोफाइल फोटो, कंपनी पेश करेगी नया फीचर
व्हाट्सऐप में AI से बना सकेंगे प्रोफाइल फोटो

व्हाट्सऐप में AI से बना सकेंगे प्रोफाइल फोटो, कंपनी पेश करेगी नया फीचर

May 23, 2024
10:32 am

क्या है खबर?

मेटा अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए व्हाट्सऐप में नए-नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को जोड़ रही है। कंपनी ने हाल ही में AI प्रोफाइल फोटोज नामक एक नए फीचर पर काम करना शुरू किया है, जिसकी मदद से यूजर्स व्हाट्सऐप में AI की मदद से प्रोफाइल फोटो बना सकेंगे। इस फीचर का उपयोग कर यूजर्स अप के भीतर ही अनोखे और आकर्षक तस्वीर बनाने में सक्षम होंगे।

तरीका

कैसे कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग? 

यह फीचर उपलब्ध होने के बाद यूजर्स जब व्हाट्सऐप में अपना प्रोफाइल फोटो बदलने जाएंगे, तब उन्हें AI प्रोफाइल फोटो बनाने का एक नया विकल्प मिलेगा। AI से प्रोफाइल फोटो बनाने के लिए यूजर्स को अपने अपने कल्पना के अनुसार प्रॉम्प्ट दर्ज करना होगा, जिसके बाद व्हाट्सऐप AI से बने कई तस्वीरों को प्रदर्शित करेगी। कंपनी भविष्य के अपडेट में इस फीचर को अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।

फीचर

व्हाट्सऐप में बना सकते हैं AI से स्टिकर

व्हाट्सऐप में AI से स्टिकर भी बना सकते हैं। इसके लिए उस चैट को खोलें, जिसमें आप AI स्टिकर भेजना चाहते हैं। अब इमोजी आइकन पर क्लिक करके स्टिकर टैब पर जाएं और क्रिएट बटन पर क्लिक करें। आप जैसा स्टिकर बनाना चाहते हैं उस हिसाब से डिस्क्रिप्शन दें और जनरेट पर क्लिक करें। स्टिकर जनरेट होने के बाद आप उसे सेव करके किसी अन्य चैट में भी कर सकते हैं।