Page Loader
पॉडकास्ट करना चाहते हैं शुरू तो फ्री में उपलब्ध इन बेहतरीन सॉफ्टवेयर की लें मदद
पॉडकास्ट को रिकॉर्ड करने और एडिट करने के लिए सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है (प्रतीकात्मक तस्वीर: अनस्प्लैश)

पॉडकास्ट करना चाहते हैं शुरू तो फ्री में उपलब्ध इन बेहतरीन सॉफ्टवेयर की लें मदद

लेखन रजनीश
Oct 10, 2023
11:28 am

क्या है खबर?

पॉडकास्ट कंटेंट प्रदर्शन का बेहतरीन माध्यम है। यह ऐसे यूजर्स के लिए भी फायदेमंद है, जिनके पास वीडियो देखने या कंटेंट पढ़ने का समय नहीं है। ऐसे लोग पॉडकास्ट के जरिए कंटेंट सुन सकते हैं। वीडियो क्रिएटर्स की तरह ही यूट्यूब और स्पॉटिफाई जैसे प्लेटफॉर्म्स पर पॉडकास्ट बनाने वाले कई लोग मशहूर भी हुए हैं और इससे कमाई भी करते हैं। आप भी पॉडकास्ट बनाना चाहते हैं तो जान लेते हैं इसके लिए जरूरी सॉफ्टवेयर के बारे में।

डायरेक्टर

डायरेक्टर सुइट 365

डायरेक्टर सुइट 365 अनुभवी पॉडकास्टरों और पॉडकास्ट की शुरूआत करने वालों के लिए बेहतरीन सॉफ्यवेयर में से एक है। यह सॉफ्टवेयर एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी फोटो, वीडियो और ऑडियो जरूरतों पर पूरी तरह से कंट्रोल देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह सॉफ्टवेयर क्रिस्टल क्लियर ध्वनि बनाने के साथ बैकग्राउंड म्यूजिक, साउंड इफेक्ट पैक के साथ आता है। यह सॉफ्टवेयर नियमित तौर पर अपडेट किया जाता है और यह विंडोज को सपोर्ट करता है।

वीड

वीड.io

वीड.io ऐसा सॉफ्टवेयर है, जो पॉडकास्ट में सबटाइटल भी जोड़ने में सक्षम है। इससे आपका पॉडकास्ट उन लोगों के लिए भी बेहतर हो जाता है जिन्हें सुनने में कठिनाई होती है। ऑडियो या वीडियो अपलोड करने के कुछ ही मिनटों में यह सॉफ्टवेयर सबटाइटल तैयार कर देता है। सबटाइटल का स्टाइल और फॉन्ट बदलने के साथ ही इसमें ऑडियो और वीडियो को एडिट करने और कई प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम करने की भी सुविधा है।

पैड

वेव पैड और वीडियो पैड

NCH सॉफ्टवेयर के वेव पैड और वीडियो पैड दोनों में कस्टमाइज मीनू की सुविधा उपलब्ध है। ये वीडियो के साथ पॉडकास्ट को रिकॉर्ड करने और एडिट करने में प्रभावी हैं। वेवपैड में शोर कम करने के टूल्स दिए गए हैं। इस वीडियो पॉडकास्ट सॉफ्टवेयर में ऑडियो को कट, कॉपी, पेस्ट, ट्रिम और कंप्रेस आदि करने के कई इफेक्ट हैं। वेव पैड और वीडियो पैड शुरुआती लोगों के लिए बेहतरीन पॉडकास्ट सॉफ्टवेयर कॉम्बो हैं।

पॉडकास्टल

पॉडकास्टल

पॉडकास्टिंग में नए लोगों के लिए पॉडकास्ट को वीडियो के साथ रिकॉर्ड करने औऱ एडिट करने के लिए आसान टूल की जरूरत होती है। इसके लिए पॉडकास्टल सॉफ्टवेयर बेहतरीन है। इसके जरिए ऑडियो और वीडियो को अलग-अलग ट्रैक पर रिकॉर्ड करने और फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित टूल के साथ दोनों को एडिट किया जा सकता है। AI टूल की मदद से यह तेज और ऑटोमैटिक एडिट की सुविधा प्रदान करता है।

रिवरसाइड

रिवरसाइड.fm

रिवरसाइड.fm एक वीडियो पॉडकास्ट सॉफ्टवेयर है, जो अलग-अलग ट्रैक पर एक साथ ऑडियो और वीडियो रिकॉर्ड करता है। यह उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है, जो पॉडकास्ट को लाइव स्ट्रीम करना चाहते हैं। पॉडकास्ट को एक ही समय में कई प्लेटफॉर्म पर मल्टीस्ट्रीम भी कर सकते हैं। यह उन शुरुआती लोगों के लिए भी अच्छा है, जिनके पास एडिटिंग की जानकारी नहीं है। हालांकि, इसमें म्यूजिक जोड़ने और अनचाहे हिस्से को हटाने की सुविधा नहीं मिलती है।