iOS 18 में मिलेगा यह खास फीचर, आईफोन यूजर्स AI से बना सकेंगे इमोजी
क्या है खबर?
टेक दिग्गज ऐपल अपने आईफोन यूजर्स के लिए आगामी ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 में काई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स जोड़ने वाली है।
ब्लूमबर्ग के पत्रकार मार्क गुरमन ने अपने न्यूजलैटर में बताया है कि AI जनरेटेड इमोजी फीचर iOS 18 में मिलने वाले AI फीचर्स में से एक होगा।
यह नया फीचर किसी भी चैट में यूजर द्वारा भेजे जा रहे टेक्स्ट के आधार पर तुरंत कस्टम इमोजी बना सकता है।
फीचर
ऐप आइकन का रंग भी बदल सकेंगे यूजर्स
AI इमोजी फीचर के साथ iOS 18 में आईफोन यूजर्स को होम स्क्रीन को भी कस्टमाइज करने के नए विकल्प मिलेंगे।
होम स्क्रीन में मिलने वाले नए फीचर्स के साथ यूजर्स किसी भी ऐप के आइकन का रंग बदल सकेंगे, साथ ही ग्रिड लेआउट को भी और आसान तरीके से बदल पाएंगे। इस फीचर का उपयोग करके यूजर्स अपने होम स्क्रीन डिजाइन को और अधिक क्रिएटिव और आकर्षक बना सकेंगे।
समझौता
OpenAI के साथ ऐपल का समझौता
ऐपल कथित तौर पर आईफोन में AI फीचर्स को जोड़ने के लिए ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI के साथ साझेदारी की घोषणा कर सकती है।
इस साझेदारी के तहत सफारी सर्च, सिरी, फोटो रीटचिंग और वॉयस मेमो ट्रांसक्रिप्शन जैसे कई अन्य AI फीचर्स भी आईफोन यूजर्स को मिलेंगे।
बता दें कि ऐपल 10 जून को अपने वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2024 में iOS 18 को लॉन्च कर सकती है।