Page Loader
गूगल और मेटा हॉलीवुड स्टूडियोज के साथ AI के लिए करना चाहती हैं सौदा
गूगल और मेटा हॉलीवुड स्टूडियोज के साथ करेंगी सौदा

गूगल और मेटा हॉलीवुड स्टूडियोज के साथ AI के लिए करना चाहती हैं सौदा

May 24, 2024
09:28 am

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी गूगल और मेटा हॉलीवुड स्टूडियोज के साथ एक बड़ा सौदा करने की तैयारी कर रही हैं। इस सौदे के तहत दोनों कंपनियां कथित तौर पर हॉलीवुड स्टूडियो से उनके कंटेंट के लिए लाइसेंस प्राप्त करना चाहती हैं। ब्लूमबर्ग की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, मेटा और गूगल हॉलीवुड स्टूडियोज को लाइसेंसिंग डील करने की उम्मीद में लाखों डॉलर की पेशकश कर रही हैं। इससे वह अपने AI मॉडल में सुधार करना चाहती हैं।

खर्च

इतना खर्च करना चाहती हैं दोनों कंपनियां

दोनों कंपनियां कथित तौर पर 1 करोड़ डॉलर (लगभग 83 करोड़ रुपये) से अधिक का भुगतान हॉलीवुड स्टूडियोज को करना चाहते हैं, लेकिन अभी तक साफ तौर पर यह नहीं पता है कि इस समझौते से दोनों कंपनियों को क्या-क्या हासिल होगा। रिपोर्ट के अनुसार, वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी ने कथित तौर पर इस समझौते के तहत मेटा और गूगल को अपने कुछ कार्यक्रमों को लाइसेंस देने की इच्छा का संकेत दिया है।

सौदा

नेटफ्लिक्स और डिज्नी नहीं है तैयार

नेटफ्लिक्स और डिज्नी अपनी कंटेंट को लाइसेंस देने के लिए तैयार नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अन्य प्रकार के सहयोग में रुचि व्यक्त की है। फिलहाल मेटा और गूगल की तरफ से इस समझौते को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। बीते दिन OpenAI और न्यूज कॉर्प ने ChatGPT पर न्यूज कंटेंट लाने के लिए एक बहु-वर्षीय सौदे की घोषणा की है। इस सौदे के लिए OpenAI ने 8,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं।