
यूट्यूब 25 अक्टूबर को बंद करेगी अपना प्रीमियम लाइट सब्सक्रिप्शन प्लान
क्या है खबर?
यूट्यूब ने अपने प्रीमियम लाइट सब्सक्रिप्शन प्लान को बंद करने की घोषणा की है।
इस प्लान के तहत यूजर्स यूट्यूब ऐप पर विज्ञापन के बिना अपने पसंदीदा कंटेंट को स्ट्रीम कर पाते हैं।
कंपनी लाइट सब्सक्रिप्शन प्लान को 25 अक्टूबर को बंद कर देगी, जिसके बाद यूजर्स को सामान्य सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।
हालांकि, कंपनी ने संकेत दिया है कि वह भविष्य में यूजर्स की प्रतिक्रिया के आधार पर नया लाइट सब्सक्रिप्शन प्लान पेश कर सकती है।
लॉन्च
2021 में लॉन्च किया गया था प्लान
यूट्यूब ने अपने प्रीमियम लाइट सब्सक्रिप्शन प्लान को 2021 में बेल्जियम, डेनमार्क, नीदरलैंड, फिनलैंड, लक्जमबर्ग, नॉर्वे और स्वीडन जैसे कुछ अन्य यूरोपीय देशों में विज्ञापन-मुक्त वीडियो देखने के लिए लॉन्च किया था।
इस प्लान के तहत यूजर्स को मुख्य रूप से यूट्यूब ऐप पर विज्ञापन के बिना स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है।
हालांकि, इसमें बैकग्राउंड प्लेबैक और यूट्यूब म्यूजिक समेत यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के कई अन्य लाभ नहीं मिलते।
लाभ
लाइट यूजर्स को मिल सकता है यह लाभ
यूट्यूब लाइट सब्सक्रिप्शन की कीमत 6.99 यूरो (लगभग 615 रुपये) प्रति माह थी।
कंपनी ने कहा है कि वह लाइट सब्सक्रिप्शन लेने वाले सभी यूजर्स को 1 महीने के लिए यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन मुफ्त उपलब्ध कराएगी, जिसमें बैकग्राउंड प्लेबैक, यूट्यूब म्यूजिक और ऑफलाइन डाउनलोड जैसी कई अन्य सुविधाएं शामिल हैं।
इस ऑफर का लाभ उठाने लिए, यूजर्स को अपनी लाइट सदस्यता रद्द करनी होगी या इसके समाप्त होने का इंतजार करना होगा।