Page Loader
एलन मस्क की xAI ने B फंडिंग राउंड में जुटाए 498 अरब रुपये
एलन मस्क के xAI ने B फंडिंग राउंड में जुटाए 498 अरब रुपये

एलन मस्क की xAI ने B फंडिंग राउंड में जुटाए 498 अरब रुपये

May 27, 2024
03:57 pm

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली एलन मस्क की स्टार्टअप कंपनी xAI ने सीरीज B फंडिंग राउंड में 6 अरब डॉलर (लगभग 498 अरब रुपये) जुटाए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इस फंडिंग राउंड में एंड्रीसेन होरोविट्ज और सिकोइया कैपिटल के अलावा वेलोर इक्विटी पार्टनर्स, वी कैपिटल, फिडेलिटी मैनेजमेंट एंड रिसर्च कंपनी, प्रिंस अलवलीद बिन तलाल और किंगडम होल्डिंग सहित अन्य बड़े निवेशकों ने भी हिस्सा लिया था।

फैसले

रिसर्च में तेजी लाएगी कंपनी 

कंपनी ने बीते दिन (26 मई) एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि इस फंडिंग से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल xAI के पहले उत्पादों को बाजार में लाने, उन्नत बुनियादी ढांचे का निर्माण करने और भविष्य की तकनीकों के रिसर्च और विकास में तेजी लाने के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि वह कई नई तकनीकी अपडेट्स के साथ अपने कुछ नए प्रोडक्ट्स की घोषणा भी करेगी।

मूल्यांकन 

इतना हुआ कंपनी का मूल्यांकन 

xAI ने यह नहीं बताया कि इस फंडिंग के बाद कंपनी मूल्यांकन क्या किया गया था, लेकिन मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि कंपनी का मूल्यांकन 18 अरब डॉलर (लगभग 1,495 अरब रुपये) से 24 अरब डॉलर (लगभग 1,993 अरब रुपये) के बीच होगा। कंपनी के मालिक मस्क ने फंडिंग की घोषणा के जवाब में एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, "आने वाले हफ्तों में और भी घोषणाएं की जाएंगी।"