Page Loader
आप भी ढूंढ सकते हैं एक्सोप्लैनेट, नासा इस तरह दे रही आम जनता को मौका
नासा के डाटा से आप भी ढूंढ सकते हैं एक्सोप्लैनेट (तस्वीर: नासा)

आप भी ढूंढ सकते हैं एक्सोप्लैनेट, नासा इस तरह दे रही आम जनता को मौका

Aug 09, 2024
11:46 am

क्या है खबर?

नासा अपने अंतरिक्ष और पृथ्वी पर मौजूद कई टेलीस्कोपों का उपयोग करके लंबे समय से हमारे सौरमंडल के बाहर के ग्रहों को ढूंढ रही है। नासा के आगामी प्रमुख खगोल भौतिकी मिशन नैन्सी ग्रेस रोमन स्पेस टेलीस्कोप और हैबिटेबल वर्ल्ड्स ऑब्जर्वेटरी हमारे सौरमंडल के बाहरी ग्रहों का अध्ययन करेंगे, जिन्हें एक्सोप्लैनेट के रूप में जाना जाता है। नासा ने कहा है कि वह आम जनता को एक्सोप्लैनेट ढूंढने का अवसर देगी।

अवसर

पहले से ऐसा अवसर दे रही नासा

नासा के अनुसार, रोमन और हैबिटेबल वर्ल्ड्स ऑब्जर्वेटरी से एक्सोप्लैनेट की खोज किसी बड़े शोधकर्ताओं के साथ आम नागरिक भी कर सकेंगे, जो अंतरिक्ष के बारे में अध्ययन करने में रुचि रखते हैं। नासा का ट्रांजजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट (TESS) मिशन और खत्म हो चुके केपलर मिशन के डाटा को भी आम नागरिकों के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस डाटा का उपयोग कर आम नागरिक एक्सोप्लैनेट ढूंढ सकते हैं।

तरीका

कैसे ढूंढ सकते हैं एक्सोप्लैनेट? 

नासा ने लोगों को ऑनलाइन आमंत्रित किया है कि केपलर और TESS मिशन के तहत खुद एक्सोप्लैनेट को ढूंढें। रोमन और हैबिटेबल वर्ल्ड्स ऑब्जर्वेटरी का डाटा भी प्रोसेसिंग के तुरंत बाद वैज्ञानिक समुदाय और जनता दोनों के लिए उपलब्ध होगा। नासा की वेबसाइट से उपलब्ध डाटा में तारों की स्थिति के होने वाले बदलाव को साफ कर एक्स्पोप्लैनेट ढूंढ सकते हैं और नासा को बता सकते हैं। ऐसे एक्सोप्लैनेट के ढूंढने का क्रेडिट नासा ढूंढने वालों को देती है।