नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप ने ढूंढी वर्गो समूह की बौनी आकाशगंगा
अंतरिक्ष एजेंसी नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप ने वर्गो समूह के तारामंडल में 4.5 करोड़ प्रकाश वर्ष की दूरी पर एक बौनी आकाशगंगा को ढूंढा है। वर्गो समूह से संबंधित इस बौनी आकाशगंगा को IC 3430 नाम दिया गया है। बता दें कि वर्गो समूह सबसे बड़े आकाशगंगा समूहों में से एक है, जिसमें बड़ी और छोटी दोनों तरह की आकाशगंगाएं शामिल हैं, जिनमें से कई इस IC 3430 से बहुत मिलती-जुलती हैं।
IC 3430 कैसा है?
IC 3430 में गर्म, विशाल नीले तारों का एक कोर है, जो अण्डाकार बौने आकाशगंगाओं में असामान्य है। ऐसा माना जाता है कि वर्गो समूह के भीतर गर्म गैस से दबाव ने IC 3430 के कोर के भीतर गैस के शेष बादलों को प्रज्वलित किया है, जिससे कुछ नए तारे बन गए हैं। यही प्रक्रिया आकाशगंगा समूहों के भीतर मौजूद आकाशगंगाओं से गैस और धूल को हटाने के लिए जिम्मेदार मानी जाती है।
IC 3430 में भी नहीं हैं धूल के भंडार
IC 3430 अन्य बौनी आकाशगंगाओं के समान है, क्योंकि इसमें भुजाओं या पट्टियों जैसी कोई पहचानने योग्य विशेषता नहीं है। इसके साथ ही इसमें नए तारों के निर्माण को बनाए रखने के लिए गैस और धूल के भंडार नहीं हैं। बौनी आकाशगंगाएं ऐसी आकाशगंगाएं हैं, जिनमें आमतौर पर 1 अरब से कम तारे होते हैं, जो उनमें से कुछ के लिए बौनी आकाशगंगाओं में पाए जाने वाले लक्षणों को दोहराने के लिए पर्याप्त है।