स्पेस-X का पोलारिस डॉन मिशन 31 जुलाई को नहीं होगा लॉन्च, जानें देरी की वजह
एलन मस्क के स्वामित्व वाली अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X ने पोलारिस डॉन मिशन के लॉन्च में देरी की घोषणा की है। यह एक ऐसा मिशन होगा, जिसमें कथित तौर पर पहली बार निजी स्पेसवॉक की सुविधा होगी। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, स्पेस-X ने कहा कि वह अभी मुख्य रूप से नासा के लिए अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए आगामी क्रू-9 अंतरिक्ष यात्री मिशन पर ध्यान दे रही है, जो 18 अगस्त तक लॉन्च होगा।
पहले 31 जुलाई को होना था लॉन्च
पोलारिस डॉन मिशन को स्पेस-X पहले 31 जुलाई को लॉन्च करने वाली थी, लेकिन अब इसे नासा के लिए क्रू-9 के लॉन्च के कुछ समय बाद अगले महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है। स्पेस-X के ड्रैगन मिशन प्रबंधन की निदेशक सारा वॉकर ने अपने बयान में कहा कि स्पेस-X की मौजूदा योजना के अनुसार, पोलारिस डॉन को अगस्त में लॉन्च किया जाएगा। पोलारिस डॉन अरबपति जेरेड इसाकमैन द्वारा वित्तपोषित एक मिशन है।
5 दिन अंतरिक्ष में बिताएंगे यात्री
पोलारिस डॉन मिशन के तहत पृथ्वी की कक्षा में जाने वाली मानव अंतरिक्ष उड़ान होगी, जिसमें निजी नागरिक ही सवार होंगे। रिपोर्ट के अनुसार, मिशन के चालक दल में इसाकमैन के साथ-साथ स्कॉट पोटेट, सर गिलिस और अन्ना मेनन भी शामिल होंगे। यह सभी अंतरिक्ष यात्री स्पेस-X के क्रू ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर कक्षा में 5 दिन बिताएंगे और स्पेस वॉक भी करेंगे। फिलहाल इस मिशन के लॉन्च तिथि को लेकर कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई है।