
शाओमी ने भारत में लॉन्च किया रेडमी 10 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
क्या है खबर?
शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने भारत में अपना बजट स्मार्टफोन रेडमी 10 लॉन्च कर दिया है।
रेडमी 10 को भारत में गुरुवार (17 मार्च) को लॉन्च किया गया है।
रेडमी 10 स्मार्टफोन रेडमी 9 का सक्सेसर है और यह स्मार्टफोन रेडमी 10 के ग्लोबल वेरिएंट की तुलना में बिल्कुल अलग है।
रेडमी 10 स्मार्टफोन रेडमी 10Cका रीब्रांडेड वर्जन है, जो इस सप्ताह की शुरुआत में नाइजीरिया में लॉन्च किया गया था।
डिस्प्ले और डिजाइन
हैंडसेट में है 6.7 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले
रेडमी 10 में सेल्फी कैमरा, पतले बेजेल्स और वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ प्लास्टिक बॉडी मिलती है।
हैंडसेट में 6.7 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20.6:9 और 400nits पीक ब्राइटनेस है।
इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले OTT स्ट्रीमिंग के लिए WIDEVINE L1 को सपोर्ट करता है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है।
रेडमी 10 फोन का डाइमेंशन 169.59x76.56mm, मोटाई 9.13mm और वजन 203 ग्राम है।
प्रोसेसर
फोन में मिलता है स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर
रेडमी 10 में एड्रेनो 610 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 6GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है।
फोन की बिल्ट-इन स्टोरेज का उपयोग करके रैम को 2GB तक बढ़ाया जा सकता है।
रेडमी 10 में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं।
रेडमी 10 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 13 पर काम करता है।
कैमरा
फोन में मिलता है 50MP का प्राइमरी कैमरा
रेडमी 10 में पीछे की तरफ दो सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप है, जिसमें LED फ्लैश और f/1.8 लेंस के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का पोर्ट्रेट सेंसर मिलता है।
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए रेडमी 10 में सामने की तरफ 5MP का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है।
फोन में मिलने वाले सेंसर्स की लिस्ट में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। पीछे की तरफ एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
बैटरी
फोन में मिलती है 6,000mAh की बैटरी
रेडमी 10 स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।
हालांकि, फोन का बंडल्ड चार्जर केवल 10W तक की चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
रेडमी 10 स्मार्टफोन में 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग का विकल्प भी दिया गया है।
बता दें कि रेडमी 10 स्मार्टफोन का मुकाबला रियलमी C35, मोटोरोला मोटो E40, टेक्नो स्पार्क 8 प्रो और सैमसंग गैलेक्सी M21 2021 एडिशन से होगा।
कीमत
इतनी है रेडमी 10 स्मार्टफोन की कीमत
भारत में रेडमी 10 के 4GB रैम+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और इसके 6GB+128GB मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है।
यह स्मार्टफोन 24 मार्च को दोपहर 12 बजे (दोपहर) से फ्लिपकार्ट, Mi.com, Mi होम और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर मिलेगा।
यह स्मार्टफोन कैरेबियन ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और पैसिफिक ब्लू कलर ऑप्शंस में मिलता है।
HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड EMI का उपयोग करने वाले ग्राहकों को फोन पर लॉन्च ऑफर में 1,000 रुपये छूट मिलेगी।