शाओमी 12 लाइट 5G की टेस्टिंग शुरू, यूरोप और एशिया में जल्द हो सकता है लॉन्च
क्या है खबर?
शाओमी ने कुछ समय पहले शाओमी 12 सीरीज को लॉन्च किया था, जिसे मूल रूप से दिसंबर के महीने में चीन में पेश किया गया था। इस सीरीज में शाओमी 12, शाओमी 12 प्रो और शाओमी 12X स्मार्टफोन शामिल हैं।
अब शाओमी इस सीरीज में एक और स्मार्टफोन जोड़ने जा रहा है, जो शाओमी 12 लाइट 5G हो सकता है।
जानकारी के मुताबिक, यह स्मार्टफोन जल्द ही यूरोप और एशिया में लॉन्च हो सकता है।
रिपोर्ट
यूरोप और एशिया में शुरू हुई टेस्टिंग
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शाओमी 12 लाइट 5G की इंटरनल टेस्टिंग यूरोपीय और एशियाई बाजारों में शुरू हो गई है।
यह स्मार्टफोन दो सॉफ्टवेयर वर्जन की ओर इशारा कर रहा है। जो V13.0.7.SLIMIXM और V13.0.0.24.SLIEUXM हो सकते हैं।
पहले बताया गया था कि शाओमी 12 लाइट 5G IMEI डेटाबेस पर आ सकता है। इसका मॉडल नंबर L9 और कोड नाम 'taoyao' है।
उम्मीद की जा रही है कि यह स्मार्टफोन अपनी सीरीज का सबसे सस्ता फोन होगा।
संभावना
शाओमी 12 लाइट 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
शाओमी 12 लाइट 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन शाओमी CIVI और शाओपी 12 से मिलते जुलते दिखाई दे सकते हैं।
यह स्मार्टफोन 6.55-इंच AMOLED कर्व्ड एज डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है जो एक FHD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है।
फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (AOD) जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 778G प्लस चिपसेट मिलने की संभावना है।
कैमरा
इस फोन में मिल सकता है 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
इस फोन के पिछले हिस्से में 64 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL GW3 प्राइमरी कैमरा मिल सकता है, जो एक अल्ट्रावाइड लेंस और एक मैक्रो स्नैपर से लैस हो सकता है।
फोन एंड्रॉइड 12 OS पर आधारित MIUI 13 पर काम करेगा।
फिलहाल डिवाइस के अन्य स्पेक्स की जानकारी सामने नहीं आई है।
माना जा रहा है कि यह डिवाइस पिछले साल के शाओमी 11 लाइट 5G के उत्तराधिकारी के रूप में आएगा।
कीमत
क्या होगी इस फोन की कीमत?
स्मार्टफोन शाओमी 12 लाइट 5G की कीमत पर अभी स्पष्ट नहीं हुई है। यह जानकारी भी थोड़े समय में सामने आ सकती है।
शाओमी 12 सीरीज के बाकी फोन्स की बात करें तो शाओमी 12 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 749 डॉलर (लगभग 57,200 रुपये) है।
शाओमी 12 प्रो 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 डॉलर (लगभग 76,300 रुपये) है।
वहीं शाओमी 12X के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 649 डॉलर (लगभग 49,600 रुपये) है।