शाओमी 12 सीरीज लॉन्च, जानें इसके फीचर्स और कीमत
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपनी 12 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। शाओमी 12, शाओमी 12 प्रो और शाओमी 12X तीनों ही स्मार्टफोन फ्लैगशिप सीरीज का हिस्सा हैं। शाओमी ने इस सीरीज को चीन में पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया था। तीनों मॉडल का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ है। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स के साथ क्या है इनकी कीमत।
अभी भारत में नहीं हुआ है लॉन्च
शाओमी ने 12 सीरीज के तीनों मॉडल ग्लोबली तो लॉन्च कर दिए, लेकिन भारत में कब आएगा इसकी जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं है। पिछले साल शाओमी ने भारत मे अपने 11 सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे, लेकिन शाओमी 12 अल्ट्रा का अनावरण नहीं किया था। इसलिए शाओमी 12 सीरीज के इन तीनों मॉडल को कब लॉन्च करती है, यह देखने वाली बात होगी।
स्मार्टफोन शाओमी 12 के फीचर्स
एंड्रॉइड पर आधारित शाओमी 12 स्मार्टफोन MIUI 13 पर चलता है। इसमें 6.28-इंच का FHD+AMOLED डिस्प्ले है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट पर काम करता है, जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इस फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी है।
शाओमी 12 प्रो के फीचर्स
इस स्मार्टफोन की डिस्पले 6.73-इंच WQHD+E5 AMOLED से लैस है। यह फोन पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड (LTPO) बैकप्लेन टेक्नोलॉजी से लैस है। शाओमी 12 प्रो में भी स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट मिलता है, जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 4,600mAh की बैटरी है, जो 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
शाओमी 12X के फीचर्स
शाओमी का 12X स्मार्टफोन अन्य दोनों मॉडल से अलग है, क्योंकि दोनों के प्रोसेसर में काफी अंतर है। शाओमी 12X में क्वालकोम स्नेपड्रैगन 870 चिपसेट के साथ आया है। इस फोन में 8GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। इसमें 4,500mAh की बैटरी है, जो 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
जानें शाओमी 12, 12 प्रो और 12X की कीमत
शाओमी 12 की कीमत 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 749 डॉलर (लगभग 57,200 रुपये) से शुरू होती है। शाओमी 12 प्रो की कीमत 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 999 डॉलर (लगभग 76,300 रुपये) से शुरू होती है। शाओमी 12X की बेस कीमत 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 649 डॉलर (लगभग 49,600 रुपये) से शुरू होती है। ये स्मार्टफोन्स तीन रंग- ब्लू, ग्रे और पर्पल विकल्प में आते हैं।