रोबोटिक्स स्टूडेंट ने आईफोन X में लगाया USB-C पोर्ट, 64 लाख रुपये में बिका
आईफोन यूजर्स लंबे वक्त से अपने डिवाइसेज में USB-C पोर्ट देने की मांग ऐपल से करते रहे हैं लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ। ऐपल आईफोन्स में कनेक्टिविटी और चार्जिंग के लिए लाइटनिंग पोर्ट मिलता है, जो स्टैंडर्ड चार्जर्स और डिवाइसेज से डायरेक्ट कनेक्टिविटी नहीं देता। जो काम ऐपल ने नहीं किया, वह स्विस रोबोटिक्स स्टूडेंट केन पिलोनर ने कर दिखाया और USB-C पोर्ट वाला आईफोन X तैयार किया। उनके डिवाइस की कीमत ने सभी को चौंकाया है।
केन ने मॉडीफाइ किया अपना आईफोन
स्विस रोबोटिक्स स्टूडेंट केन पिलोनर उन आईफोन यूजर्स में शामिल थे, जो USB लाइटनिंग पोर्ट के बजाय डिवाइस में USB-C पोर्ट चाहते हैं। इन दिनों ज्यादातर डिवाइसेज USB-C पोर्ट के साथ आते हैं और अगर ऐपल भी ऐसा करे तो एक ही चार्जर से सभी डिवाइसेज चार्ज करना आसान हो जाएगा। केन ने खुद अपने आईफोन X को मॉडीफाइ किया और लाइटनिंग पोर्ट की जगह USB टाइप-C पोर्ट इंस्टॉल कर दिया।
ऑनलाइन सेल में इतने का बिका डिवाइस
केन ने अपने डिवाइस को शॉपिंग साइट ईबे (eBay) पर बिक्री के लिए लिस्ट किया और ग्राहकों को इसके लिए बोली लगाने का विकल्प दिया गया। मॉडीफाइड आईफोन X के लिए सबसे बड़ी बोली 86,001 डॉलर (करीब 64 लाख रुपये) की लगाई गई। केन के मॉडीफाइड आईफोन X में मौजूद USB टाइप-C पोर्ट की मदद से डिवाइस चार्ज करने के अलावा डाटा ट्रांसफर करने का विकल्प भी यूजर को मिलता है।
पिलोनर ने शेयर किया मॉडीफिकेशन वीडियो
केन पिलोनर ने आईफोन X में USB टाइप-C इंस्टॉल करने का वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने अपनी ब्लॉग पोस्ट में लिखा, "इस प्रोजेक्ट के लिए मिलने वाला मोटीवेशन आसान है। मैं सिर्फ USB टाइप-C वाला आईफोन चाहता था। क्यों? क्योंकि मेरे पास मौजूद हर दूसरे डिवाइस में USB टाइप-C पोर्ट है इसलिए आईफोन में भी ऐसा होना बेहतर होगा।" केन ने लिखा कि हर डिवाइस के लिए एक ही चार्जर और केबल होना चाहिए।
चार साल पुराना है आईफोन X मॉडल
साल 2017 में लॉन्च हुए आईफोन X मॉडल के लिए 64 लाख रुपये जितनी बड़ी बोली लगना सभी को चौंका रहा है। लॉन्च के वक्त आईफोन X को बड़े बदलाव के तौर पर देखा गया था लेकिन अब यह कई जेनरेशंस पुराना हो चुका है और ऐपल इसका प्रोडक्शन बंद कर चुकी है। ऐसा लगता है कि यूजर सिर्फ USB टाइप-C पोर्ट वाला आईफोन खरीदना चाहता था और उसे इस बात से फर्क नहीं पड़ा कि डिवाइस कितना पुराना है।
क्या आईफोन मॉडल्स में मिलेगा USB-C पोर्ट?
ऐपल कभी आईफोन मॉडल्स में USB-C पोर्ट देगी या नहीं, इसपर कुछ नहीं कहा जा सकता। हालांकि, कंपनी अपने नए आईपैड एयर, आईपैड मिनी और आईपैड प्रो मॉडल्स में यह बदलाव कर चुकी है। आईफोन्स के लिए कंपनी का फोकस मैगसेफ चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर है। कुछ रिपोर्ट्स में तो कहा गया है कि ऐपल फ्यूचर आईफोन्स से चार्जिंग पोर्ट पूरी तरह हटा सकती है और मैगसेफ चार्जिंग के साथ क्लाउड डाटा ट्रांसफर को बढ़ावा देगी।