
दिल्ली: साइबर अपराधियों ने मिस्ड कॉल देकर खाते से उड़ाये 50 लाख रुपये
क्या है खबर?
दिल्ली में साइबर अपराधी लोगों को नए-नए तरीके से ठग रहे हैं। अब OTP से नहीं बल्कि फोन पर मिस्ड कॉल देकर ही बैंक खाते से रुपये उड़ा लिए गए।
पुलिस विभाग को शिकायत मिली है कि दिल्ली में व्यक्ति के खाते से सिर्फ एक मिस्ड कॉल के बाद 50 लाख रुपये उड़ गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खबरों के मुताबिक, साइबर अपराधियों ने झारखंड के जमताड़ा से ठगी को अंजाम दिया है।
सावधानी
बिना OTP पूछे ही दिया ठगी को अंजाम
पीड़ित दिल्ली की सुरक्षा सेवा में निदेशक पद पर कार्यरत हैं।
उन्होंने पुलिस को बताया कि 10 अक्तूबर को शाम 7-8 बजे उनके पास कुछ कॉल आई थी। उसके बाद कुछ मिस्ड कॉल आई। फिर उन्होंने देखा कि उनके खाते से बिना OTP बताए RTGS के माध्यम से 50 लाख रुपये कट गए।
पुलिस इसे सिम स्वैप के जरिए ठगी बता रही है।
बता दें, जमताड़ा में साइबर ठगों का गिरोह है, जिस पर वेब सीरीज भी बन चुकी है।