Page Loader
AIIMS के बाद ICMR की वेबसाइट एक दिन में 6,000 बार हैक करने की कोशिश
AIIMS के बाद ICMR की वेबसाइट पर साइबर हमला

AIIMS के बाद ICMR की वेबसाइट एक दिन में 6,000 बार हैक करने की कोशिश

लेखन गजेंद्र
Dec 06, 2022
06:26 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के बाद साइबर अपराधियों के निशाने पर देश की सबसे बड़ी मेडिकल संस्था भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) आ गई। हैकर्स ने 30 नवंबर को एक दिन में संस्था की वेबसाइट को 6,000 बार हैक करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। मनीकंट्रोल के अनुसार, वेबसाइट हैक की कोशिश करने वाला IP एड्रेस हांगकांग में ब्लैकलिस्टेड है। ICMR की वेबसाइट को मजबूत फायरवॉल से नुकसान नहीं हुआ।

जानकारी

कोविड काल के अहम आंकड़े हैं ICMR के पास

मामले की जानकारी नेशनल इंफार्मेटिक सेंटर (NIC) को दे दी गई है। ICMR ने कोविड काल के दौरान पूरे भारत में जांच से लेकर इसके मानक तय करने और शोध के काम में अहम भूमिका निभाई थी। संस्था ने कोविड काल के दौरान काफी आंकड़ों पर काम किया है। बता दें कि हैकर्स ने इससे पहले AIIMS दिल्ली के सभी विभागों की वेबसाइट में सेंध लगाई थी, जिससे 10 दिन तक यहां सर्वर डाउन रहा और मरीज प्रभावित रहे।