साइड से क्यों कटी होती है मोबाइल फोन की सिम? जानिए इसकी वजह
क्या है खबर?
स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने के लिए सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल (SIM) कार्ड की आवश्यकता होती है। यह एक हटाने योग्य इलेक्ट्रॉनिक चिप होती है।
यह छोटा-सी चिप आपको मोबाइल नेटवर्क से जोड़ता है और कॉल, मैसेज और इंटरनेट की सुविधा प्रदान करता है।
यह सिम कार्ड के एक कोने पर हल्का कट होता है और सभी का डिजाइन समान होता है। बहुत कम लोगों को पता है ऐसा क्यों होता है।
आइये जानते हैं इसके पीछे की वजह क्या है।
मानक
सभी कार्ड का मानक है डिजाइन
सिम कार्ड एक इलेक्ट्रॉनिक चिप है, जिसमें मेमोरी के साथ एक एम्बेडेड माइक्रो कंट्रोल होता है। इस कार्ड पर 8 संपर्क एम्बेडेड होते हैं।
मिनी सिम कार्ड की लंबाई 25mm, चौड़ाई 15mm और मोटाई 0.76mm होती है। सिम कार्ड के एक कोने पर कट लगा होता है।
कार्ड के आकार और डिजाइन को लेकर अंतरराष्ट्रीय मानक (ISO) बनाए गए हैं, जो सुनिश्चित करते हैं कि सिम कार्ड हर प्रकार के मोबाइल फोन और डिवाइस में फिट हो सकें।
दिक्कत
इस दिक्कत को देखते हुए दिया कट
शुरुआती समय में आने वाली कार्ड में कोई कट नहीं मिलता था, जिससे लोगों को पता नहीं चलता था कि इसका सीधा या उल्टा हिस्सा कौन-सा है।
इस दिक्कत को देखते हुए टेलीकॉम कंपनियों ने सिम कार्ड के कोने पर कट देना शुरू किया।
यह कट सिम को सही दिशा में मोबाइल फोन में लगाने में मदद करता है। अगर, सिम को गलत दिशा में लगाया जाए तो यह काम नहीं करेगा और चिप को नुकसान पहुंच सकता है।
फायदा
कट से होता है यह फायदा
कट के कारण तकनीकी सुरक्षा भी मिलती है। इससे यह तय होता है कि सिम कार्ड को सही स्लॉट में ही फिट किया जा सके।
अगर, सिम कार्ड को उल्टा या गलत तरीके से डालने की कोशिश की जाती है तो यह स्लॉट में फिट नहीं होगा।
यह कट यूजर के लिए एक गाइड के तौर पर काम करता है और इसे गलत तरह से लगाने से रोकता है। यह सिम और डिवाइस दोनों को डेमेज होने से बचाता है।