ब्लू ओरिजन न्यू ग्लेन रॉकेट अब कल होगा लॉन्च, जानिए आगे खिसकने का कारण
क्या है खबर?
जेफ बेजोस की एयरोस्पेस कंपनी ब्लू ओरिजन के न्यू ग्लेन रॉकेट की लॉन्चिंग आज खराब मौसम के चलते टल गई है। अब इसकी उड़ान सोमवार (13 जनवरी) के लिए निर्धारित की गई है।
इस रॉकेट को फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे (1:00 AM, EST) प्रक्षेपित किया जाएगा।
बता दें, आज इसकी लॉन्चिंग अटलांटिक महासागर में तेज लहरों के कारण रिकवरी जहाज पर रॉकेट लैंडिंग में परेशानी को देखते टाली गई है।
खतरा
खराब मौसम लैंडिंग में बड़ी बाधा
अटलांटिक महासागर में खराब मौसम रॉकेट बूस्टर लैंडिंग ऑपरेशन के लिए एक बड़ा खतरा है।
ब्लू ओरिजन ने बूस्टर लैंडिंग की कठिनाइयों को स्वीकार किया है, लेकिन वह अभी भी इसे पूरा करने के लिए दृढ़ है।
98 मीटर ऊंचे न्यू ग्लेन रॉकेट में रीयूजेबल पहला चरण है, जो कम से कम 25 उड़ानों को संभाल सकता है।
इससे एयरोस्पेस को स्पेस-X के सफल मॉडल की तरह ही अंतरिक्ष अभियानों की लागत कम करने में मदद मिलेगी।
उपलब्धि
लॉन्च से पहले ही रॉकेट को मिल चुकी है बुकिंग
रॉकेट का प्रक्षेपण ब्लू ओरिजन के ऑर्बिट-क्लास के मिशनों में प्रवेश और रीयूजेबल अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी की दिशा में एक बड़ा कदम हाेगा।
कंपनी के न्यू ग्लेन रॉकेट ने भविष्य के मिशनों के लिए पहले से ही कुछ अनुबंध हासिल कर लिए हैं।
इनमें मंगल ग्रह पर नासा का ESCAPADE मिशन और अमेजन के कुइपर इंटरनेट उपग्रहों की तैनाती शामिल है।
अगर, इसकी लॉन्चिंग कल नहीं हो पाती है तो इसे 16 जनवरी तक खिसकाया जा सकता है।
ट्विटर पोस्ट
कंपनी ने सोशल मीडिया पर दी यह जानकारी
New Glenn Launch Update: Sea state conditions are still unfavorable for booster landing. We're shifting our NG-1 launch date by one day to no earlier than January 13. Our three-hour window remains the same, opening Monday at 1 a.m. EST (0600 UTC).
— Blue Origin (@blueorigin) January 11, 2025