व्हाट्सऐप की चैट बार में नया शॉर्टकट जाेड़ने की तैयारी, जानिए क्या होगा फायदा
व्हाट्सऐप एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जो यूजर्स को गैलरी से मीडिया साझा करना बहुत आसान बना देगा। इसकी जानकारी WABetaInfo पर दी गई है, जिसने एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सऐप के हालिया बीटा वर्जन (v2.24.23.11) में यह अपडेट देखा है। यह अपडेट चैट बार या टेक्स्ट बॉक्स में एक शॉर्टकट जोड़ता है, जिससे यूजर सीधे स्मार्टफोन की गैलरी तक पहुंच सकते हैं। बता दें, व्हाट्सऐप यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए फीचर अपडेट करती रहती है।
अभी ऐसे शेयर करते हैं फोटो-वीडियो
वर्तमान में गैलरी से एक तस्वीर या वीडियो भेजने के लिए यूजर को टेक्स्ट फील्ड में कैमरा आइकन पर टैप करना होता है और गैलरी विकल्प का चयन करना पड़ता है। वैकल्पिक रूप से अटैचमेंट (पेपरक्लिप) आइकन के माध्यम से भी भेजे जा सकते हैं, जो गैलरी, कैमरा, स्थान, संपर्क, दस्तावेज, ऑडियो, पोल और इमेजिन जैसे विभिन्न विकल्प प्रदान करता है। नया अपडेट तत्काल गैलरी एक्सेस के लिए एक समर्पित शॉर्टकट के साथ इस प्रक्रिया को आसान बना देगा।
ऐसे यूजर्स के लिए होगा अनुपयोगी
इस नए गैलरी शॉर्टकट के आने से उन लोगों पर असर पड़ सकता है, जो अक्सर व्हाट्सएप के जरिए अपने फोन के कैमरे का इस्तेमाल करते हैं। इस अपडेट के साथ फोन के कैमरे को खोलने का कोई सीधा तरीका नहीं है। इसके लिए पेपरक्लिप आइकन और कैमरा विकल्प चुनना पड़ता है। यह बदलाव उनके लिए उपयुक्त नहीं होगा, जो मौजूदा कैमरा आइकन के माध्यम से तस्वीर या वीडियो को जल्दी से कैप्चर करने और भेजने के आदी हैं।