नासा-ISRO के साझा मिशन के लिए चुने गए कमांडर शुभांशु शुक्ला कौन हैं?
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए एक्सिओम-4 मिशन करने वाली है। ISRO ने आज (2 अगस्त) घोषणा की है कि आगामी मिशन के लिए प्रमुख अंतरिक्ष यात्री के रूप में विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला और बैकअप के रूप में ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर को चुना गया है। मिशन के लिए ISRO ने अमेरिका के एक्सिओम स्पेस इंक के साथ अंतरिक्ष उड़ान समझौता किया है।
कौन हैं कमांडर शुभांशु शुक्ला?
कैप्टन शुभांशु का जन्म 10 अक्टूबर, 1985 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ था। वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं और उन्हें 17 जून, 2006 को भारतीय वायुसेना की लड़ाकू स्ट्रीम में कमीशन दिया गया था। वे लड़ाकू विमान उड़ा चुके हैं और लगभग 2,000 घंटे की उड़ान के अनुभव वाले पायलट हैं। उन्होंने Su-30 MKI, MiG-21, MiG-29, जगुआर, हॉक, डोर्नियर, An-32 आदि सहित कई तरह के विमान उड़ाए हैं।
ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन कौन हैं?
ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर का जन्म 26 अगस्त, 1976 को केरल के थिरुवझियाद में हुआ था। उन्हें 19 दिसंबर, 1998 को भारतीय वायु सेना (IAF) की लड़ाकू स्ट्रीम में कमीशन दिया गया था। उन्होंने भी कई तरह के विमान उड़ाए हैं, जिनमें Su-30 MKI, MiG-21, MiG-29, हॉक, डोर्नियर, An-32 आदि शामिल हैं। वे कैट-A फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और लगभग 3,000 घंटे की उड़ान के अनुभव वाले पायलट हैं।
क्या है एक्सिओम-4 मिशन?
एक्सिओम-4 मिशन ISS के लिए एक चौथा निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन है। इसे अक्टूबर, 2024 में लॉन्च किया जाएगा, जिसके तहत नासा और ISRO के अंतरिक्ष यात्री 14 दिनों तक ISS में रहेंगे। यह मिशन एक्सिओम स्पेस द्वारा संचालित है और इसमें एलन मस्क की अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X के क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान का उपयोग किया जाएगा। इस मिशन के तहत ISS पर गए नासा और ISRO के अंतरिक्ष यात्री स्पेस वॉक भी कर सकते हैं।