ISRO इस साल लॉन्च करेगा कम से कम 12 मिशन, गगनयान की भी चलेगी तैयारी- सोमनाथ
नए साल की दमदार शुरुआत के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अपने आगामी मिशनों की तैयारियों में जुट गया है। सोमवार सुबह XPoSAT सैटेलाइट की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग के बाद ISRO प्रमुख एस सोमनाथ ने बताया कि संगठन ने इस साल के 12 महीनों में कम से कम 12 मिशन लॉन्च करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने आगे कहा कि अगर सब चीजें उम्मीद के मुताबिक रहीं तो यह संख्या बढ़ भी सकती है।
यह साल गगनयान मिशन की तैयारियों का- सोमनाथ
एस सोमनाथ ने कहा कि यह साल गगनयान मिशन की तैयारियों का साल है। बता दें कि इस मिशन को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है और इसके लिए जरूरी टेस्ट शुरू हो चुके हैं। इस साल ISRO पैराशूट सिस्टम को जांचने के लिए एक हेलिकॉप्टर आधारित ड्रॉप टेस्ट करेगा। सोमनाथ ने बताया कि इस साल कई ड्रॉप टेस्ट और वैल्युशन टेस्ट होंगे। इस तरह पूरे साल गगनयान मिशन की तैयारियां चलेंगी और इसके साथ GSLV के लॉन्च होंगे।
गगनयान मिशन है ISRO की प्राथमिकता
नवंबर में ISRO प्रमुख एस सोमनाथ ने बताया था कि संगठन इस वक्त कई लक्ष्यों पर काम कर रहा है, लेकिन पहली प्राथमिकता गगनयान है। इसमें भारतीय यात्री को अंतरिक्ष में भेजकर सुरक्षित वापस लाना है। गगनयान मिशन 1 से 3 दिनों के लिए 2-3 सदस्यों के दल को अंतरिक्ष में पृथ्वी के चारों ओर लगभग 400 किलोमीटर की गोलाकार कक्षा में ले जाने और उन्हें सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस लाने की भारत की क्षमता प्रदर्शित करेगा।