
व्हाट्सऐप में जल्द आएगा 'डार्क मोड', एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा बायोमेट्रिक
क्या है खबर?
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप लगातार नए फीचर्स ला रही है। पिछले काफी समय से चर्चा है कि व्हाट्सऐप डार्क मोड ला सकती है।
अब इसके लिए कंपनी ने टेस्टिंग शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाट्सऐप एंड्रॉयड के लिए बीटा वर्जन पर इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है।
व्हाट्सऐप की टेस्टिंग से जुड़ी जानकारी रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
डार्क मोड
ऐसा दिखेगा डार्क मोड
डार्क मोड में व्हाट्सऐप ने बैकग्राउंड के लिए डार्क ग्रे कलर इस्तेमाल किया है। आइकन और सब टेक्स्ट व्हाट्सऐप के सिग्नेचर ग्रीन कलर में दिए गए हैं।
डार्क मोड के डेवलेपमेंट की खबरों के बाद यह पहली बार है जब इसका लुक सामने आया है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फीचर्स को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।
माना जा रहा है कि बीटा यूजर्स को अगले अपडेट में यह फीचर मिल सकता है।
सुरक्षा
बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन पर काम कर रही व्हाट्सऐप
डार्क मोड के अलावा कंपनी बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन पर भी काम कर ही है। इसके तहत एंड्रॉयड यूजर्स फिंगरप्रिंट सेंसर की मदद से व्हाट्सऐप को लॉक/अनलॉक कर सकेंगे।
इसे सेटिंग>अकाउंट>प्राइवेसी में जाकर एक्टिवेट किया जा सकता है। व्हाट्सऐप यूजर्स को एक मिनट, 10 मिनट और 30 मिनट के बाद ऐप को ऑटोमेटिक लॉक करने का भी ऑप्शन देगी।
लॉक खोलने के बार-बार असफल प्रयासों के बाद कुछ देर के लिए व्हाट्सऐप लॉक हो जाएगी।
फाइल सर्च
मीडिया फाइल सर्च के लिए आएगा नया फीचर
व्हाट्सऐप पर पहले से टेक्स्ट सर्च के लिए पहले से 'सर्च' ऑप्शन है, जिसमें चैटिंग थ्रेड में मैसेज सर्च किए जा सकते हैं।
अब व्हाट्सऐप इस सुविधा को बढ़ाकर मीडिया फाइल के लिए भी शुरू करने जा रही है।
इस ऑप्शन के तहत व्हाट्सऐप मीडिया फाइल जैसे- फोटो, GIFs, वीडियो, लिंक और ऑडियो फाइल आदि को सर्च किया जा सकता है।
बता दें, कंपनी ने कुछ समय पहले पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड और स्टिकर्स का फीचर्स पेश किया था।
फॉरवर्ड मैसेज
फॉरवर्ड मैसेज पर आएगा लेबल
व्हाट्सऐप पहले से फॉरवर्ड किए गए मैसेज पर फॉरवर्ड (Forward) का लेबल दे रही है। अब इसमें सुधार करते हुए कंपनी फ्रिक्वैंटली फॉरवर्डेड का लेबल देगी।
यह जानकारी इंडिविजुअल चैट के सेंट मैसेज के मैसेज इन्फो में दिखेगी। इससे यूजर को पता चला सकेगा कि यह मैसेज लगातार फॉरवर्ड किया जा रहा और इसके कंटेट पर भरोसा करने से पहले इस असलियत का पता लगाना जरूरी है।
इससे एक हद तक फॉरवर्ड होने वाले फेस मैसेज पर रोक लग सकेगी।
जानकारी
व्हाट्सऐप के पास सबसे बड़ा यूजरबेस
दुनियाभर में व्हाट्सऐप के लगभग 150 करोड़ यूजर्स हैं। भारत में व्हाट्सऐप का सबसे बड़ा यूजर बेस है। यहां कंपनी के 23 करोड़ से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स हैं। दुनिया भी किसी दूसरी ऐप के पास इतना बड़ा यूजरबेस नहीं है।