Page Loader
जल्द व्हाट्सऐप में कलर बदल पाएंगे यूजर्स, दिखा नया फीचर

जल्द व्हाट्सऐप में कलर बदल पाएंगे यूजर्स, दिखा नया फीचर

Mar 30, 2021
01:23 pm

क्या है खबर?

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर एक के बाद एक ढेरों नए फीचर्स मिलते रहते हैं और कंपनी बीटा यूजर्स के साथ चुनिंदा फीचर्स टेस्ट कर रही है। अब ऐप में नया चेंज कलर्स विकल्प दिखा है, जिसके साथ ऐप इंटरफेस का कलर बदला जा सकेगा। इसके अलावा चैट थ्रेंड्स समेत करीब एक दर्जन नए फीचर्स की टेस्टिंग चुनिंदा यूजर्स के साथ की जा रही है। इनमें से कुछ को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।

रिपोर्ट

ऐप में बदल पाएंगे कलर्स

व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यूजर्स को ऐप में कलर बदलने का विकल्प मिलेगा। नए बीटा अपडेट में बारे में रिपोर्ट में कहा गया है, "व्हाट्सऐप एक नया फीचर डिवेलप कर रहा है, जिसके साथ यूजर्स ऐप में कलर्स बदल पाएंगे। यह बदलाव अभी टेस्टिंग स्टेज में है और इस फीचर से जुड़ी ज्यादा जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।"

ट्विटर पोस्ट

ट्वीट में दी जानकारी

स्क्रीनशॉट्स

हरे रंग में दिखने लगेगा टेक्स्ट

पब्लिकेशन की ओर से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स को देखकर इतना जरूर कहा जा सकता है कि नया फीचर यूजर्स को चैटबॉक्स में कलर्स बदलने का मौका देगा। इसके साथ टेक्स्ट का कलर फ्लूरोसेंट ग्रीन किया जा सकेगा। इस फीचर से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है और व्हाट्सऐप ने इससे जुड़ी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। कलर चेंज से जुड़ा नया फीचर यूजर्स को बेहतर कस्टमाइजेशन व्हाट्सऐप में दे सकता है।

थ्रेड्स

मिलेगा सपोर्ट चैट थ्रेड्स फीचर

व्हाट्सऐप की ओर से टेस्ट किया जा रहा दूसरा फीचर चैट थ्रेड्स है और इसे कुछ एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, "व्हाट्सऐप दूसरे 'सपोर्ट चैट थ्रेड्स' फीचर पर भी काम कर रही है, इसकी मदद से व्हाट्सऐप बग रिपोर्ट्स मैनेज की जा सकेंगी। सपोर्ट थ्रेड्स वेरिफाइड एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड चैट्स होंगे और उन्हें इशू फिक्स होने के बाद क्लोज कर दिया जाएगा। यह फीचर फ्यूचर iOS और एंड्रॉयड ऐप अपडेट में मिल सकता है।"

फायदा

ऐसे काम करेगा चैट थ्रेड्स फीचर

सपोर्ट चैट थ्रेड्स फीचर मिलने के बाद यूजर्स अपने इश्यू चैटबॉक्स में रिपोर्ट कर पाएंगे। ऐप में 'कॉन्टैक्स अस' सेक्शन के नीचे यूजर्स को एक डायलॉग बॉक्स बना नजर आएगा, जहां सीधे इश्यू रिपोर्ट किया जा सकेगा। इसके साथ मेसेज लिखा होगा, "हम आपको व्हाट्सऐप चैट में जवाब देंगे।" यहां कोई इश्यू रिपोर्ट करने के बाद आपको व्हाट्सऐप सपोर्ट की नई चैट विंडो ऐप में दिखने लगेगी। नया फीचर व्हाट्सऐप सपोर्ट से कनेक्ट करने का बेहतर विकल्प बन सकता है।