व्हाट्सऐप में आया 'स्टिकर सर्च' फीचर, मूड के हिसाब से खोज पाएंगे स्टिकर
फेसबुक फैमिली के मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप में एंड्रॉयड और iOS दोनों पर यूजर्स को नया 'स्टिकर सर्च' फीचर दिया गया है। दुनियाभर के सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किए जा रहे इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने मूड के हिसाब से सही स्टिकर सर्च और सेंड कर पाएंगे। फिलहाल ऐप पर मिलने वाले स्टिकर पैक्स में से सही इमोशन वाला स्टिकर चुनने के लिए यूजर्स को स्क्रॉल करना पड़ता है।
व्हाट्सऐप ने ट्वीट में दी जानकारी
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से नए फीचर की जानकारी दी है। एक शॉर्ट वीडियो शेयर करते हुए व्हाट्सऐप ने लिखा, 'किसी को आई लव यू कहना चाहते हैं? इसके लिए एक स्टिकर है। कहना चाहते हैं, मुझे पता है? इसके लिए भी एक स्टिकर है।' इससे पहले तक प्लेटफॉर्म पर केवल इमोजी और GIFs सर्च करने का विकल्प मिलता था और अब स्टिकर्स के लिए भी सर्च बार ऐप में दिखेगी।
ट्वीट किया यह वीडियो
इंपोर्ट कर सकते हैं एनिमेटेड स्टिकर्स
इसी महीने पिछली रिपोर्ट्स में सामने आया है कि व्हाट्सऐप पर जल्द यूजर्स एनिमेटेड स्टिकर्स भी भेज पाएंगे। बीटा वर्जन पर एनिमेटेड स्टिकर्स की टेस्टिंग लंबे वक्त से की जा रही थी और अब यूजर्स को यह फीचर मिलने जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, थर्ड पार्टी सोर्स से यूजर्स ऐप में एनिमेटेड स्टिकर्स इंपोर्ट कर सकते हैं और अपने दोस्तों को भेज सकते हैं। व्हाट्सऐप स्टिकर्स से जुड़ी थर्ड पार्टी ऐप्स आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
बनाएं कस्टम व्हाट्सऐप स्टिकर्स
व्हाट्सऐप की ओर से भारत, ब्राजील और इंडोनेशिया, इन तीन देशों में एक स्टिकर मेकर भी रोलआउट किया गया है। इसकी मदद से यूजर्स थर्ड पार्टी एक्सटर्नल ऐप्स के साथ अपनी तस्वीरों का व्हाट्सऐप स्टिकर पैक बना सकते हैं। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद वीडियो या GIF अपने फोन के कैमरा रोल से चुनना होता है, जिसे ऐप स्टिकर में बदल देती है। आप कई तस्वीरों का स्टिकर पैक बनाकर ऐप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
जल्द मिलेगा वॉइस मेसेजेस से जुड़ा फीचर
व्हाट्सऐप पर यूजर्स लंबे वॉइस मेसेज आसानी से और जल्दी सुन पाएं, इसके लिए एक नया फीचर टेस्ट किया जा रहा है। बीटा वर्जन में टेस्ट किए जा रहे इस फीचर के साथ व्हाट्सऐप ऑडियो मेसेजेस प्ले करने की स्पीड बदली जा सकेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो यूजर्स 1.0x, 1.5x और 2x स्पीड्स में से चुन सकेंगे। इसके अलावा इंस्टाग्राम रील्स शेयर करने का विकल्प भी ऐप में मिल सकता है।